December 26, 2024

Israel Attack इजरायल का जोरदार पलटवार, हमास के 11 कमांडरों को मार गिराया, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने दी जंग की चेतावनी

israel attack

तेलअवीव ,13 मई (इ खबर टुडे)। फलस्‍तीन के गाजा पट्टी शहर से पिछले तीन दिनों में 1500 से ज्‍यादा रॉकेट दागने वाले उग्रवादी गुट हमास के खिलाफ इजरायल की सेना ने जोरदार पलटवार किया है। इस जवाबी कार्रवाई में हमास को तगड़ा झटका लगा है और उसके 11 कमांडर मारे गए हैं। इस खूनी संघर्ष में फलस्‍तीन की ओर से 70 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं इजरायल ने कहा है कि उसके 6 नागरिक मारे गए हैं। इस बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र ने चेतावनी दी है कि तनाव जारी रहा तो इजरायल और फलस्‍तीन के बीच में पूर्ण युद्ध छिड़ सकता है।

इस संघर्ष में जहां ईरान समर्थक हमास के उग्रवादी गाजा से रॉकेट की बारिश कर रहे हैं, वहीं इजरायल के फाइटर जेट बम बरसा रहे हैं और तोपें आग उगल रही हैं। इजराइल ने बुधवार को हवाई हमले में गाजा सिटी में एक और बहुमंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया। इस घटना से इजराइल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष और भड़क सकता है। वहीं विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि गाजा के उग्रवादी, हमले के जवाब में कई रॉकेट दागेंगे। गाजा में मंगलवार को एक इमारत पर हमले के बाद हमास के उग्रवादियों ने तेल अवीव शहर को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए थे।

फलस्‍तीन में मरने वालों की संख्‍या 70 पहुंची, 6 इजरायली मारे गए

गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के साथ शुरू हुये ताजा संघर्ष में मरने वालों की संख्‍या 70 पहुंच गई जिसमें 16 बच्‍चे शामिल हैं। वहीं इजरायली हमलों में 300 से ज्‍यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि हमास की ओर से अब तक 1500 से ज्‍यादा रॉकेट दागे गए हैं। इजरायली हवाई हमलों में हमास के 11 कमांडर मारे गए हैं। एक इजरायली सैनिक भी मारा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि हमास अभी झुकने के मूड में नहीं है और उसके पास अभी इतने रॉकेट हैं कि वह अगले दो महीने तक इजरायल पर हमला जारी रख सकता है।

इजरायली सेना का अनुमान है कि गाजा में हमास के पास इस समय 20 से 30 हजार रॉकेट मौजूद हैं। इस बीच इजरायल ने भी प्रण किया है कि वह हमास के उग्रवादियों को हमेशा के लिए शांत करके ही दम लेगा। तनाव के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही संघर्ष जारी रहा तो दोनों पक्षों के बीच पूर्ण युद्ध छिड़ सकता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि वह ताजा हिंसा को लेकर बहुत चिंतित हैं।

इजरायल-हमास की लड़ाई ने गाजा युद्ध की याद दिलाई

गाजा से आते रॉकेटों और इजरायल के हवाई हमलों ने बुधवार को 2014 के उस संघर्ष की याद दिला दी जो 50 दिनों तक चला था। दोनों पक्षों के बीच शुरू हुए मौजूदा संघर्ष के अभी खत्म होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। गाजा के हमास शासकों और अन्य उग्रवादी समूहों ने सैकड़ों रॉकेट दागे जिससे घनी आबादी वाले तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही। वहीं, इजराइल ने गाजा पट्टी में तीन बहुमंजिला इमारतों और उग्रवादी समूह के कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds