Olympic: टोक्यो की तर्ज पर अहमदाबाद में बनेंगे 10 इंटरनेशनल स्टेडियम, भारत ने की ओलंपिक खेलों की मेजबानी हेतु तैयारी शुरू

Olympic games: ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। भारत वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों का मेजबानी करेगा। इसके लिए सरकार की तरफ से खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की तैयारी शुरू कर दी है। ओलंपिक खेलों के लिए गुजरात के अहमदाबाद में 10 बड़े खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
यह खेल स्टेडियम नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पास लगते सरदार पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में इन स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा। इन स्टेडियम में विश्व में खेले जाने वाले हर खेल की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह खेल स्टेडियम जापान की राजधानी टोक्यो में बने खेल स्टेडियम की तर्ज पर बना जाएंगे। आपको बता दे कि पिछले दिनों ही जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन किया गया था।
इसलिए भारत में भी उसी तर्ज पर तैयारी शुरू कर दी है। इन दस खेल स्टेडियम में ही ओलंपिक के अधिकतर खेलों का आयोजन किया जाएगा और भारत सरकार की तरफ से वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी करेगा।
यह जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 316.82 करोड़ रुपये से बने पैरा हाई परफारमेंस सेंटर की आधारशिला रखने के बाद दी।
आपको बता दे कि भारत पहले कामनवेल्थ खेलों की मेजबानी कर चुका है और यह खेल दिल्ली में आयोजित किए गए थे।केंद्र सरकार ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी की तैयारी करनी शुरू कर दी है और यह खेल गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे।
इसलिए सरकार की तरफ से ओलंपिक खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी, ताकि सभी सुविधाएं दिखाकर भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी ले सके।
अहमदाबाद में होने वाले ओलंपिक खेल गुजरात में व्यापार के नए आयाम लेकर आएगा। यहां पर जहां पर होटल उद्योग को बढ़ाव मिलागा, वहीं पयर्टन के नए रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों को भी ओलंपिक खेलों के लिए बनने वाले स्टेडियम की सभी सुविधाएं मिल सकेगी।