Unified pension scheme: कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, 1 अप्रैल से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम

UPS New update: केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए NPS (National Pension System) की जगह पर UPS लेकर आ रही है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को सरकार की तरफ से एक अप्रैल 2025 से लागू कर दिया जाएगा। यूपीएस कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन देने की गारंटी देगा।
हालांकि कर्मचारियों की तरफ से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से एनपीएस व ओपीस के बीच का तोड़ निकला हैं, ताकि कर्मचारियों की मांग को पूरा हो सके। सरकार की यूपीएस कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने की गारंटी देगा, ताकि कर्मचारियों की सेवानिवृति के बाद उनको पेंशन मिल सके।
यूपीएस में होगी न्यूनतम पेंशन की गारंटी
केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही यूपीएस में न्यूनतम पेंशन की गारंटी होगी। इसमें UPS कर्मचारियों को न्यूनतम 10,000 रुपये पेंशन की गारंटी देगा। यह उन कर्मचारियों के लिए होगा जो कम से कम दस साल की सर्विस के बाद सेवानिवृत हुए है।
इसका मतलब है कि जो कर्मचारी केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में कम से कम दस साल तक नौकरी की है तो उसको न्यूनतम पेंशन की गारंटी होगी। इसके बाद कर्मचारी को कम से कम दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन की गारंटी होगी।
NPS की तुलना में यूपीएस ज्यादा वित्तीय सुरक्षा देगी
पूरे देश में कर्मचारी संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की बजाए नई पेंशन स्कीम लेकर आई। सरकार द्वारा लागू की जा रही यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों को एनपीएस से ज्यादा लाभ देने वाली है।
यह कर्मचारियों को ज्यादा वित्तीय सुरक्षा की गारंटी देता है। जहां पर कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी होगी, वहीं कर्मचारी की मौत के बाद भी उसके परिवार के लोगों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2024 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी थी और अब इसमें कुछ बदलाव करके इसे एक अप्रैल से लागू किया जा रहा है।