main

Sania Mirza: स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा खूबसूरती का मिल गया राज, खाने को लेकर अपने फैंस को भी दी ये सलाह


Sania Mirza got the secret of beauty: खाने को लेकर सभी की अलग-अलग पसंद होती है। कोई शाकाहरी होता है तो कोई मांसाहारी। जब कोई स्पोर्टपर्सन हो तो उसका अलग ही खाना होता है। अभिनेताओं की सुबह, दोपहर व शाम के समय में अलग तरह की डिश होती है।

यहां हम बात कर रहे हैं पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की। जो ज्यादातर खाने के मामले में हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। इतना ही नहीं वह अपने फैंस को भी खाने को लेकर सलाह व टिप्स देती रहती हैं।


मिर्जा की रोजाना तीनों समय की डाइट को लेकर बात की जाए तो वह नाश्ते में प्रोटीन और फ ाइबर, लंच में हलका पोष्टिक व रात के समय में हलका भोजन करती हैं।

मिर्जा का मनना है कि वह अपने नाश्ते में ताजे फ ल और हेल्दी फैट्स भी खाती हैं। उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत में भी बताया हुआ है कि वह चिकन और मटन जैसी डिशेज खाना काफ ी पसंद करती हैं।

हैदराबादी खाने का उन्हें काफी शोक रहता है। पसंदीदा खानों में चिकन 65 का भी जिक्र अक्सर करती हैं। उनकी बातों और खाने के हिसाब से कहा जा सकता है कि चिकन व मटर काफी पसंदीदा है।

Back to top button