
IMD RAIN ALERT: कई राज्यों में अब भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी रहने वाली हो बारिश से फिर ठंडक पैदा होने वाली है। बता दे की 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर कई राज्यों में 14 मार्च तक देखा जा सकता है।
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों सहित मैदानी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में मौसम का परिवर्तन देखने को मिलेगा और बारिश के आसार जताये जा रहे है ।
आईएमडी (IMD )के मौसम एक्सपर्ट की बात करें तो उन्होंने कहा है की एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से सक्रिय हुआ है। इसका प्रभाव राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे अधिक दिखाई देगा।
आज से 13 मार्च तक हल्की आंधी और बारिश होने की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत में पूर्वी लहर के मजबूत होने के कारण 11 मार्च के आसपास, विशेष रूप से तमिलनाडु में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इस अवधि के दौरान उत्तर भारत में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। बदलती मौसम प्रणाली भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मध्य असम और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
आज से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके चलते राज्य में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है।
बर्फबारी और बारिश ठंड लाती है मौसम प्रणाली में बदलाव के कारण कई इलाकों में एक बार फिर सर्दी पड़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है।
पंजाब हरियाणा में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 15 मार्च तक पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 से 14 मार्च को दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।