mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पटेल मोटर्स एवं टाटा शोरूम जावरा रोड रतलाम पर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, 01फरार आरोपी की तलाश जारी

रतलाम ,10 मार्च (इ खबर टुडे )। रतलाम के दो बड़े शोरूम में 2 माह पूर्व घटित हुई चोरी की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी फ़रार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2025 को फरियादी अभिनव पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी रतलाम कैशियर पटेल मोटर बॉडी शॉप रतलाम द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा दिनांक 10.जनवरी की रात्रि में पटेल मोटर्स शोरूम के अंदर 7,586 रुपए ऑफिस में रखे थे तथा एक थैली में 84,000 रखे थे लेकिन अगले दिन सुबह आकर देखा तो पटेल मोटर्स के कैश रखने की तिजोरी का ताला टूटा हुआ वह दस्तावेज बिखरे थे तिजोरी को देखा तो उसमें रखें 7 लाख 84,586 रुपए कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया और बाद में पास के टाटा शोरूम मैं भी चोरी होने की सूचना मिली थी फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें तीन बदमाश मुंह बांधकर घटना घटित करते हुए दिखाई दिए । सीसीटीवी कैमरे के दिखे संदिग्ध आरोपियों को ट्रैक किया गया इस संबंध में थाना टीम के द्वारा करीब 350 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

वही सीसीटीवी फुटेज तथा पुलिस के मुखबीर तंत्र से जानकारी मिली कि उक्त घटना में करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार, राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा तथा मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात के द्वारा घटना घटित करने की जानकारी प्राप्त हुई।

टीम द्वारा आरोपी करण यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करते उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना पूर्व मोबाइल बंद कर आने की जानकारी दी गई उसके उपरांत आरोपी राज यादव को भी गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया वह पुलिस रिमांड के दौरानआरोपीगणों के कब्जे से 35,000 रुपए जप्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार शेष रुपए आरोपी मुरली उर्फ अलेक्स के पास होना बताया आरोपी मुरली की तलाश करते फरार होना पाया गया आरोपियों के संबंध में आईसीजेएस पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करते आरोपी करण के विरुद्ध उत्तराखंड राज्य में एक चोरी का प्रकरण तथा मुरली के विरुद्ध गुजरात एवं महाराष्ट्र में दो चोरी के प्रकरण पंजीबद होने की जानकारी प्राप्त हुई है। फरार आरोपियों की तलाश सर गर्मी से की जा रही है।

  1. करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा
  2. राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा
  1. मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात

Back to top button