January 24, 2025

Earth Quake :दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर रहा केंद्र

earthquake

नई दिल्ली,18दिसम्बर(इ खबर टुडे)।दिल्ली एनसीआर में लगभग 11.46 मिनट पर भूकंप Earth के झटके महसूस किए गए। लोगों ने झटकों को महसूस किया और लोग घरों से बाहर निकल गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम बताया जा रहा है। इससे पहले 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। गाजियाबाद में भूकंप का केंद्र था।

राजस्थान में झटके

आज देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान के सीकर जिले में कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूंकप की तीव्रता 3.0 रेक्टयर मापी गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (NCS) ने भी पुष्टि कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस भूंकप का लेटिट्यूट नार्थ साइड में 27.40 और लॉगिट्यूट ईस्ट दिशा में 75.43 मापा गया है।

मणिपुर में झटके

इससे कुछ देर पहले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार रात्रि Moirang में Manipur के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोइरंग,मणिपुर से 38 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 10:03 PM बजे सतह से 36 किलोमीटर की गहराई में आया।

You may have missed