mainमध्य प्रदेश

MP New Railway Line: एमपी में यहां बिछेगी नई रेलवे लाइन, खर्च होंगें 2525.73 करोड़ रुपए

MP New Railway Line: एमपी में यहां बिछेगी नई रेलवे लाइन, खर्च होंगें 2525.73 करोड़ रुपए भोपाल से इटारसी तक तीसरी लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इटारसी से नागपुर के बीच तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। प्रोजेक्ट पर 2525.73 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

वर्तमान में जो रेलवे लाइन मौजूद है उसके समानांतर ही तीसरी लाइन बिछाने का काम होगा।बतातें चलें कि रेलवे ने तीसरी रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए बैतूल जिले के 3 तहसीलों के 40 गांवों में रहने वाले 290 किसानों की 16.036 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है।

यह कार्य पूरा होने के बाद रेल यातायात ओर बेहतर होने की उम्मीद है। इसके अलावा सुरंगों का भी निर्माण करवाया जाएगा। इन सुरंगों के लिए जगह का चयन किया गया है।

अधिकारियों की मानें तो पवारखेड़ा से जुझारपुर तक अप और डाउन दो बायपास ट्रैक बनकर तैयार हैं। दोनों परियोजना पर रेलवे द्वारा लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

खेड़ा क्षेत्र होते हुए जुझारपुर को जोडऩे वाले बॉयपास ट्रैक के किनारों की मिट्टी को धंसने से रोकने और बहने से रोकने के लिए अब लोहे के तार से पत्थरों को बांधकर सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है।

अब वर्तमान में रेलवे के पास नागपुर-इटारसी सेक्शन में केवल दो लाइन हैं। इन लाइनों से यात्री और और गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यात्री गाडय़िों को निकालने के लिए अक्सर गुड्स ट्रेनों को घंटों तक कहीं भी रोक दिया जाता है। इन्हीं समस्याओं के चलते तीसरी लाइन बिछाई जा रही है।

Back to top button