November 18, 2024

मनाया गया कारगिल विजय दिवस, वीरो की शौर्य गाथाओ से गूंजा कारगिल

दिल्ली/करगिल/जम्मू, ,26 जुलाई (इ खबर टुडे )। साल 1999 में हुए करगिल युद्ध का आज विजय दिवस है। 18 वें करगिल विजय दिवस के मौके पर आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी । आज ही के दिन भारतीय सेना ने कश्मीर में कब्ज़ा जमाये पाकिस्तानी सेना को पीछे खदेड़कर युद्ध में जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओ और मंत्रियों ने इस मौके पर ट्वीट का भारतीय सेना के पराक्रम साहस और बलिदान की प्रशंसा की।

द्रास वार मेमोरियल मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आगाज के साथ ही पूरा कारगिल वीर सैनिको की शौर्य गाथाओ से गूंज उठा। यहां बुधवार को कारगिल विजय दिवस पर सेना कारगिल मे शहीद हुए 527 जवानो को पुष्प चक्र अर्पित कर आह्वान किया कि दुश्मन के मंसूबो को नाकाम बनाने के लिए हर प्रकार की कुर्बानी दी जाएगी।

फूलो से सजाए गए द्रास वार पर मंगलवार को सेना के चीता हेलीकॉप्टरो ने फूल बरसाकर दो दिवसीय मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले कारगिल मे चार दिन तक खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम चले। द्रास मे सेना लाइट एंड साउंड के जरिए कारगिल युद्ध की यादो को ताजा कर रही है। यह दर्शाया जा रहा है कि जवानो ने किस प्रकार से चोटियो पर कब्जा किए बैठे दुश्मनो को खदेड़ दिया था।

कार्यक्रम के पहले दिन द्रास पहुंचे सेना की उलारी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेट जनरल देवराज अनबू ने शहीदो को श्रद्धांजलि दी। उन्होने द्रास के लासमोचन व्यू प्वाइंट पर शहीदो के परिवारो व युद्ध मे हिस्सा ले चुके सैनिको से भी भेट की।

आर्मी कमांडर ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मे शाम को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मे भी हिस्सा लिया। वह बुधवार को कारगिल विजय दिवस पर द्रास वार मेमोरियल मे सेना के शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित की। उनके साथ सेना, वायुसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शहीदो को श्रद्धांजलि दी।

कारगिल शहीदों को आज नमन

कारगिल युद्ध मे अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाली वीर सपूतों को ऊधमपुर मे बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से शहीद मेजर नारायण सिंह शिवाजी चौक पर बने श्रद्धांजलि स्थल पर सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ मंत्री सेवानिवृत कर्नल केएस जुनेजा ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बुधवार सुबह पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य व पदाधिकारी श्रद्धांजलि स्थल पर पहुंच कर साफ सफाई करने के बाद श्रद्धांजलि स्थल को फूल मालाओं से सजाएं।

सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की।, जिसमे जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, शिक्षण संस्थानों के बच्चे व शिक्षक तथा सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होकर श्रद्धांजलि स्थल पर कारगिल शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद की।

इसके बाद हैपी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ऊधमपुर मे कारगिल दिवस समारोह आयोजित हुआ, जिसमे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम हुआ।

वही, दूसरी तरफ सेना की ओर से विजय दिवस पर उत्तरी कमान मुख्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। उत्तरी कमान स्थित कारगिल श्रद्धांजलि पार्क मे शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की । कर्नल जुनेजा ने सभी नगरवासियों से विजय दिवस पर श्रद्धांजलि स्थल पर आयोजित होने वाले समारोह मे पहुंचने की अपील की ।

You may have missed