बरवड़ मेले का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ
हनुमान जयंती पर विशाल चल समारोह की तैयारियां जोरो से
रतलाम 2 अप्रैल(इ खबरटुडे)। नगर निगम द्वारा 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय बरवड़ मेले का शुभारंभ महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, राजस्व समिति प्रभारी श्री मंगल लोढ़ा एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री पप्पू पुरोहित आदि ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया गया शुभारंभ पश्चात श्री रघुवर रामायण मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे एवं निगम अध्यक्षरी अशोक पोरवाल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, जनकार्य समिति प्रभारी अरूण राव, जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी प्रेम उपाध्याय, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया, वित्त एवं लेखा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षद प्रहलाद पटेल, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, चन्द्रप्रकाश पुरोहित ‘‘चन्दू’’, रणजीतसिंह परिहार, श्रीमती सोना शर्मा, श्रीमती सुशीला परमार, श्रीमती लता खिची, पूर्व पार्षद देवशंकर पाण्डे आदि का स्वागत राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा, उपायुक्त राजेन्द्र कोठारी ने पुष्पहारों से किया।
इस अवसर पर राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा ने मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 03 अप्रैल शुक्रवार को भजन संध्या तथा मेले के अंतिम दिन 04 अप्रैल शनिवार कोे राजस्थानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
भजन संध्या का आयोजन
नगर निगम द्वारा 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय मेले में आज 3 अप्रैल शुक्रवार को निगम रंगमंच पर सांय 07ः30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने नागरिकों से अपील की है कि आज मेले में आयोजित भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवें।
हनुमान जयंती पर विशाल चल समारोह की तैयारियां जोरो से
श्री हनुमान जन्मोत्वस समिति, अम्बर स्काय नेटवर्क, अम्बर ग्रुप, उजाला ग्रुप एवं सनातन धर्मसभा की ओर से 4 अप्रैल शनिवार हनुमान जयंति के अवसर पर विशाल चल समारोह श्री कालिका माता प्रांगण से प्रातः 09ः00 बजे प्रारंभ होकर नगर निगम, महलवाड़ा, डालूमोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखी पुल, आजाद चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, रानीजी का मंदिर, शहर सराय, सैलाना बस स्टेण्ड होते हुए सज्जन मिल रोड स्थित राम मंदिर पर संतो के आर्शीवचन व आरती के पश्चात समाप्त होगा।
उक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु आज बैठक में सनातन धर्मसभा अध्यक्ष कोमलसिंह राठौड़, संतोष जाट, मनोहर पोरवाल, रमेश तिवारी, गोविन्द काकानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का दायित्व संबंधितों को सौंपा। बैठक मंे पंडित हरीश चतुर्वेदी, महेन्द्र शर्मा, जनक नागल, राजू हांकी, गोपाल शर्मा, गोपाल सोनी, अरूण राव, प्रेम उपाध्याय, पप्पू पुरोहित, मोहनलाल धभाई, अशोक देवड़ा, धर्मेन्द्र व्यास, विनोद दूबे, धीरेन्द्र परमार, दीपेन्द्रसिंह, मुकेश वैष्णव, दिलीप कैथवास, मधु शिरोड़कर, प्रभु नेका, मनोज भाई, सुखदेव कुशवाह, ओम चौधरी, मनीष भैय्या, सुरेश दवे, श्रीमती तारा सोनी, श्रीमती अनिता दवे, श्रीमती प्रेमलता दवे, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती राखी व्यास, श्रीमती पुजा शर्मा, श्रीमती कविता गांधी, श्रीमती सपना राजपुरोहित, श्रीमती वीणा सोनी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे।