Gehun MSP Bhav: मध्य्प्रदेश के किसानों के लिए ख़ुशख़बरी, 15 मार्च से होगी गेहूं की सरकारी खरीद, जानें कितना मिलेगा प्रति क्विंटल भाव

MP News: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की 15 मार्च से प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद शरू होने वाली है। वहीँ इसी के साथ दूसरी बड़ी खबर ये है की धान की प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली गई है।
MP में कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री (Urban administration minister) मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज कैबिनेट ने ‘जय गंगा जल संवर्धन अभियान’ को मंजूरी दे दी है। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सभी वॉटर बॉडी का संवर्धन करना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है और लोगों को वॉटर रिचार्जिंग के लिए प्रोत्साहित करना है।
15 मार्च से शुरू होने जा रही गेहूं की एमएसपी पर खरीद
अधिक जानकारी के लिए बता दे की गेहूं की खरीद 15 मार्च से शरू होने वाली है। यह जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने आगे कहा कि 15 मार्च से शुरू होने जा रही गेहूं की एमएसपी (MSP) पर खरीदारी होगी। जिसके लिए सरकार 175 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देने का फैसला किया है।
ये बोनस एमएसपी की दर 2425 रुपए के अतिरिक्त दिया जाएगा, यानी समर्थन मूल्य पर किसानों को 2600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव मिलेंगे। यही नहीं धान पर 4 हजार प्रति हैक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।