रतलाम

Ratlam News: रतलाम में ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन का विरोध हुआ शुरू, लोगों ने सिस्टम की निकाली अर्थी

Ratlam News: रतलाम में इन दिनों ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन का लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा और उज्जैन के बीच प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन के हजारों लोगों का काम प्रभावित होगा।

जिसके चलते इसका लगातार विरोध हो रहा है। आज सोमवार को इस फोरलेन से प्रभावित सोमवार व्यापारियों ने संघर्ष समिति सदस्यों के साथ रतलाम में सिस्टम की अर्थी निकालकर विरोध जताया। इस दौरान व्यापारियों और संघर्ष समिति के सदस्यों ने विरोध में MPRDS के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

व्यापारियों और संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला पंचायत से कोर्ट चौराहे तक अर्थी के साथ निकाला पैदल मार्च

रतलाम में आज व्यापारियों और संघर्ष समिति के सदस्यों ने जावरा और उज्जैन के बीच में बन रहे फोरलेन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने जिला पंचायत से शुरू कर आंबेडकर मैदान के रास्ते रोटरी गार्डन से अंबेडकर सर्कल होते कोर्ट चौराहे तक अर्थी के साथ पैदलमार्च निकाला। कोर्ट चौराहे पर पहुंचकर सभी ने नारेबाजी करते हुए सिस्टम की अर्थी को जलाया। व्यापारियों और संघर्ष समिति के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी पूरी तरह से मुश्तेद रहा।

संघर्ष समिति के सदस्य असलम मेव ने कहा कि हमारे विरोध प्रदर्शन को सांसद, स्थानीय विधायक और नगर पालिका के सभी पार्षदों का पूरा समर्थन होने के बावजूद भी प्रशासन हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण से आज प्रशासन के विरुद्ध लोग सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि जावरा और उज्जैन के बीच बनाए जा रहे फोरलेन हाईवे से लगभग 10000 लोगों का कामकाज प्रभावित होगा। जिससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी और आर्थिक प्रगति छिन जाएगी। इसलिए संघर्ष समिति इसका विरोध कर रही है।

Related Articles

Back to top button