रतलाम

Free Health Camp : जनऔषधी दिवस के मौके पर आयोजित जन आरोग्य मेले में मरीजों ने लिया निशुल्क स्वास्थ सेवाओं का लाभ

Free Health Camp रतलाम,02 मार्च (इ खबर टुडे)। भारतीय जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों ने निशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया जिसका लाभ 90 से अधिक मरीजों ने लिया। इसके साथ ही मरीजों का निशुल्क शुगर, ब्लडप्रेशर की निशुल्क जांच की गई।

जन औषधि संचालक कमल पाटीदार ने बताया कि 2 मार्च को भारतीय जन औषधि दिवस मनाया गया। इस दौरान मेले में स्वास्थ्य केम्प में प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य जरूरी जांचें भी रियायती दरों पर की गईं। शास्त्री नगर में आयोजित शिविर में वरिष्ठ अस्थी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भूरिया, ह्रदयरोग एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. इंद्रेश पाटीदार, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय पाटीदार एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र वर्मा ने निशुल्क सेवाएं दीं।

शिविर में करीब 90 से भी ज्यादा मरीजों ने विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं को लेकर राय ली। विशेषज्ञों ने जरूरी होने पर जांच और आगे के उपचार की रूपरेखा भी बताई। इस दौरान करीब 45 मरीजों का मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण भी निशुल्क किया गया। इसमें से लगभग आधों में समस्या अनुसार उपचार दिया गया।

सुबह हुई वॉक और जागरुकता संदेश भी

इसके पहले आम लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश देने वाले कार्यक्रमों के आयोजन भी हुए। इसके लिए एक वॉक का आयोजन भी किया गया। वॉक शास्त्री नगर स्थित केन्द्र से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पुन: केन्द्र पर पंहुची।

आयुर्वेद डॉ जितेन्द्र वर्मा की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा वासादिक क्वाथ भी निशुल्क रूप से इच्छुक लोगों को पिलाया गया। इसे बनाने में नंदकिशोर पाटीदार ने सहयोग दिया। यह काढ़ा सर्दी, जुकाम, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कारक है। करीब 100 लोगों ने इच्छा से इसका सेवन किया।

इस अवसर पर जन औषधि केन्द्र के संचालक कमल पाटीदार, मनीष पाटीदार, कमलेश पाटीदार, रोहित पाटीदार, राहुल पाटीदार, दशरथ पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, सोनू पाटीदार, लोकेश पाटीदार, संजय पाटीदार, अनिरूद्ध पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, कुलदीप पाटीदार, मलवासा वसुधा पर्यावरण परिवार के नंदू दा, कमल पाटीदार, जयराम पाटीदार, राजेश पाटीदार, राधेश्याम शर्मा आदि ने शिविर में सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button