मध्य प्रदेशरतलाम

Ratlam railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल ने शुरू की समर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी समय-सारणी

Summer special train: रतलाम रेलवे मंडल ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए 4 जोड़ी समर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों से रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी।

रेलवे विभाग के इस फैसले से इंदौर, पुणे, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, देवास, उज्जैन, नागदा, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण एवं लोणावाला सहित कई बड़े शहरों की यात्रा करने में यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

इस रूट पर चलाई जाएगी स्पेशल किराए के साथ समर स्पेशल ट्रेन

रतलाम रेलवे मंडल ने होली के त्योहार पर रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में लोगों द्वारा किए जाने वाले सफर में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह समर स्पेशल ट्रेन बलसाड-खातीपुरा, इंदौर-पुणे, अहमदाबाद-ग्वालियर और उधना-सूबेदारगंज के बीच विशेष किराये के साथ शुरू की जाएगी। रेलवे द्वारा शुरू की गई इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को गर्मी के मौसम में सफर करने में आसानी होगी।

इस प्रकार रहेगी समय सारणी

रतलाम रेलवे मंडल द्वारा शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे स्पेशल कल 05 मार्च से 25 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.15 बजे चलकर 11.50 बजे देवास पहुंचेगी।

इसके बाद उज्जैन दोपहर 12.40 पर, नागदा दोपहर 13.57 पर और रतलाम दोपहर 14.35 बजे पहुंचकर गुरुवार को रात्रि 3.10 बजे पुणे पहुंचेगी।

वापसी में इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

रतलाम रेलवे मंडल द्वारा चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल वापसी में 6 मार्च (गुरुवार) से 26 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुणे से प्रत्येक गुरुवार को प्रातः 5.10 बजे चलकर रतलाम रात के समय 20.30 बजे पहुंचेगी।

इसके बाद नागदा 21.10 पर, उज्जैन 22.05 पर, देवास 23:00 बजे और 23.55 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में इन स्टेशनों पर रहेगा समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

रेलवे विभाग द्वारा इंदौर और पुणे के बीच में शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेन के रास्ते में कई स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के लिए चलाई गई यह ट्रेन का दोनों दिशाओं में रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, देवास, उज्जैन, नागदा, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण एवं लोणावाला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी की सुविधा मिलेगी।

Back to top button