December 26, 2024

प्रतिस्पर्धा युग में सकारात्मक समाचारो का अभाव हो रहा है – श्रवण गर्ग

dhar

विश्व संवाद केन्द्र में नारद जयंती मनाई

धार 06 मई (इ खबरटुडे)। विष्व संवाद केन्द्र द्वारा देव ऋषि नारद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इन्दौर के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक श्रवण गर्ग ने कहा कि प्रतिस्पर्धा युग में चाहे इलेक्ट्रानिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया इसमें संकारात्मक समाचारो को पीछे छोडकर नाकारात्मक समाचारों को प्राथमिकता मिल रही है। जो स्वच्छ पत्रिकारिता के लिए अच्छी सोच नही है।

श्री गर्ग ने कहा कि एक घटना को देखने का नजरिया अलग-अलग होता है। कोई नकारात्मक ढंग से देखता है तो कोई सकारात्मक ढंग से देखता है। पत्रकारिता का सच्चा धर्म यही है कि नकारात्मकता के साथ सकारात्मक सोच भी रखे। देव ऋषि नारद देवताओं और ऋषिमुनियों के संवाददाता के रूप में थे। फिर भी उन्होने कभी भी असत्य का साथ नही दिया और हमेषा निष्पक्ष रूप से अपना कार्य करते रहे। उसी प्रकार हमे भी आज देव ऋषि नारद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवष्यकता है। इसी क्रम में रतलाम से आये अतिथि पत्रकार तुषार कोठारी ने सीटीजन पत्रकारिता विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सोषल मीडिया आज अफवाह फैलाने का माध्यम बन गया है। आष्चर्य तब होता है जब महत्वपूर्ण समाचारों में भी किसी न किसी का स्वार्थ छिपा हुआ रहता है। जबकि समाचार मूलतः सत्यता पर आधारित होना चाहिए। इस अवसर पर राहुल बारपुते पुरूस्कार से सम्मानित प्रेम विजय पाटिल का अतिथियों द्वारा सम्मान भी शाल एवं श्रीफल भेट कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा देव ऋषि नारदजी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के साथ ही मंच पर संघ के जिला संघ चालक अरविन्द चैधरी एवं विभाग प्रचार प्रमुख ललित कोठारी भी मंचासीन थे। अतिथि स्वागत वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, प्रवीण तोमर, प्रेम विजय पाटिल एवं संजय शर्मा ने किया। अतिथि परिचय रितेष अग्निहोत्री ने दिया एवं संचालन जिला प्रचार प्रमुख दीपकसिंह रघुवंषी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार अषोक शास्त्री ने माना। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारिता से जुडे लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds