November 16, 2024

कोलंबो बस स्टैंड पर मिले 87 बम, देश में आज रात से लागू होगा आपातकाल

कोलंबो,22अप्रैल(इ खबर टुडे)। भारत ने संभावित हमले के बारे में श्रीलंका को विशिष्ट खुफिया जानकारी दी थी। मगर, इसके बावजूद कोलंबो ने उन विस्फोटों को रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी नहीं बरत सका और वहां हुए श्रृंखलाबद्ध धमाकों में 290 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हमले में करीब 450 से अधिक लोग घायल हैं। इसके बाद अब एक बड़ी खबर आ रही है कि कोलंबो बस स्टैंड से सुरक्षाबलों को 87 बम बरामद हुए हैं।

वहीं आज रात से श्रीलंका में आधी रात से आपातकाल लागू कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना इस बात की घोषणा सोमवार को करेंगे।हमले के बाद अब इसकी जांच के मामले में इंटरपोल आगे आया है और उसने इस खतरनाक आतंकी हमले की जांच में मदद करने की पेशकश की है।

इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल जुर्गेन स्टॉक ने कहा कि इंटरपोल इस भीषण हमले की कड़ी निंदा करता है और वह श्रीलंका के अधिकारियों को जांच में हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं। बताते चलें कि पेरिस स्थित इंटरपोल एक ऐसा संगठन है, जो दुनियाभर के देशों की पुलिस को सहयोग देता है।

You may have missed