December 24, 2024

Weather Updates: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी रहेगी जारी

13_12_2020-severe_cold_mp12

नई दिल्ली,14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। Ratlam Weather देश में बीती रात अचानक मौसम में बदलाव आया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड बढ गई है। अगले 24 घंटों तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। अब उत्तर भारत के मैदानी शहरों को लोगों को अगले दो-तीन दिन कड़ाकें की ठंड़ के लिए तैयार रहना होगा, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

वहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 15 दिसंबर के दौरान यूपी के अलग-अलग इलाकों में घना कहोरा छा सकता है। वहीं अगले 4-5 दिनों के अदंर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में अगले 2 दिनों तक बारिश के आसार है।

राजस्थान में 4 डिग्री गिरेगा पारा

बात अगर राजस्थान की करें तो यहां पर पारा 4 डिग्री तक गिरेगा। बिहार, ओडिशा श्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश व सर्दी का असर बने रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर सहित यहां गिरेगा न्यूनतम तापमान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं पहाड़ों से होकर निचले इलाकों तक आनी शुरू होंगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी शहरों में सामान्य से ऊपर पहुंच गए न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से फिर नीचे चला जाएगा और इनमें कई इलाके ऐसे होंगे जहां पर शीतलहर जैसी स्थिति अगले 24 से 48 घंटे में बन सकती है।

उधर, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते अगले दो दिनों तक यहां पर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का दवाब बना हुआ और पूरे जम्मू-कश्मीर में बादलों और सूर्य के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। शाम तक बादल और घने होने की संभावना है तो कुछ स्थानों पर बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds