January 23, 2025

Online Fraud : आनलाइन एप के माध्यम से लाखों रुपए की धोखाधडी करने वाली फर्जी कम्पनी एमटीएफई के संचालक सहित प्रचार प्रसार करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (देखिए लाइव विडियो)

sp dhokhadhadi

रतलाम,24 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा और रतलाम के दर्जनों लोगों के साथ कनाडा की एक फर्जी कम्पनी के आनलाइन एप के माध्यम से लाखों रुपए की धोखाधडी करने वाले कम्पनी मालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो ने लोगों को एप में रुपए निवेश करने पर भारी फायदा होने का लालच देकर लाखों रुपए का निवेश करवाया था।अब तक जिले करीब चालीस लोगो के साथ लाखो की धोखाधड़ी होने की जानकारी सामने आ चुकी है।

पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में धोखाधडी काण्ड की विस्तार से जानकारी दी। श्री लोढा ने बताया कि तीन दिन पहले रतलाम निवासी अशरफ पिता रौनक अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी गोविन्द सिंह चन्द्रावत नि.जवाहर नगर और संदीप टांक नि.प्रतापगढ राजस्थान ने एमटीएफई नामक कम्पनी के आनलाइन एप में रुपए जमा कराने पर भारी लाभ होने का लालच देकर इस एप के माध्यम से रुपए जमा करवाए थे। आनलाइन एप में रुपए जमा करवाने के बाद कोई फायदा नहीं हुआ उल्टे रुपए डूब गए। जब थाना स्तर पर इसकी जांच करवाई गई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने पर धोखाधडी,अमानत में खयानत जैसी धाराओं के साथ अनियमित जमा योजना प्रतिबन्ध अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

एसपी श्री लोढा के मुताबिक एमटीएफई कम्पनी के खिलाफ इसी प्रकार की शिकायतें जावरा से भी प्राप्त हुई थी और जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाने पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा आनलाइन धोखाधडी के इस मामले को सुलझाने के लिए सायबर सेल,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा और थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। जावरा पुलिस द्वारा धोखाधडी के मामले में लिप्त एक आरोपी हुजैफा जमाली नि.नीमच को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

आनलाइन धोखाधडी को सुलझाने के लिए गठित टीम ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मेमोरेण्डम,काल डिडटेल,बैैंक खातों की जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस धोखाधडी में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। जांच टीम को शनिवार कोपता चला कि एमटीएफई एप को संचालित करने वाली फर्जी कम्पनी कलिन स्केम प्रायवेट लिमटिेड का मालिक योगानन्दा मामले की जानकारी लेने रतलाम आया हुआ है। जांच टीम ने मुखबिर सूचना व फोटो के आधार पर इस संदेही को पकडा और इससे पूछताछ की गई। पकडे गए आरोपी ने अपना नाम योगानन्दा बांबोरे चन्द्रशेखर राव पिता चन्द्रशेखर राव 41 नि. फ्लैट न.102 द्वितीय फ्लोर 0258 ललिता गौरी नगर थाना जयानगर बैैंगलोर कर्नाटक बताया।

पूछताछ में योगानन्दा ने बताया कि उसने अपनी कम्पनी कलिन स्कैम प्रायवेट लिमिटेड के माध्यम से पूर्व में गिरफ्तार किए गए हुजैफा जमाली के साथ एमटीएफई एप में वित्तीय लेनदेन करवाया था। पुलिस ने योगानन्दा के साथ साथ गोविन्द सिंह पिता रतन सिंह चन्द्रावत 36 नि. जवाहर नगर रतलाम और संदीप पिता फकीर चन्द्र टांक 40 नि.प्रतापगढ राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी लोग कनाडा देश की कम्पनी द्वारा भारत में अनाधिकृत रुप से संचालित एक एप के माध्यम से एमटीएफई फर्जी कम्पनी को संचालित कर आम लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर उनसे रुपए जमा करवाते थे और ये सारी रकम इनके द्वारा हजम कर ली जाती थी।

पुलिस द्वार हाल में गिरफ्तार ती न आरोपियों और पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी,इस प्रकार चार आरोपियों का रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी श्री लोढा के अनुसार, पूछताछ में एमटीएफई के बारे में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी औद्योगीक क्षेत्र जावरा प्रकाश गडरिया, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, उनि राकेश मेहरा, सायबर सेल प्रभारी उनि अमित शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार आदि की की सराहनीय भूमिका रही।

आमजन से पुलिस की अपील

एमटीएफई कम्पनी से जुड़े समस्त आम जन जिनके द्वारा एमटीएफई कम्पनी के एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उसमें पैसा लगाया गया उन सभी से पुलिस ने अपील की है कि वह अपना एमटीएफई का क्यूआर कोड जिसमें टीआरसी-20 का एड्रेस है, पुलिस द्वारा जारी फामेंट में वह अपने नजदीकी थाने पर जमा करावे। इस हेतु थानों पर पृथक से डेस्क स्थापित की गई है ।

You may have missed