December 25, 2024

Crime news : मैरिज गार्डन से 40 लाख का सोना चुरा ले गया बच्चा, भाजपा विधायक खुद पहुंचे थाने

child

इंदौर,07फरवरी (इ खबरटुडे)। चोरों ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है। एक मामला सुलझता नहीं कि दूसरे मामले सामने आ जाते हैं। बड़ों के साथ अब बच्चे भी वारदात कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मैरिज गार्डन में हुआ, जहां बच्चा करीब चालीस लाख रुपये का सोना चुराकर भाग गया। भाजपा विधायक खुद मामले को लेकर थाने पहुंचे।

घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे के आसपास की है। एमआर-10 स्थित मदन महल गार्डन में मनोज और विभा की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। वर व वधू पक्ष के लोग वरमाला के बाद शादी की अन्य रस्मों में व्यस्त थे। वधू पक्ष ने ज्वैलरी से भरा बैग स्टेज पर रखा दिया और कुछ देर बाद बैग चोरी हो गया। बताया जाता है बैग में करीब 750 ग्राम वजनी सोने के आभूषण रखे हुए थे।

आभूषण वर व वधू पक्ष द्वारा उपहार में देने के लिए रखे थे। घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। कैमरा खंगालने पर पता चला सोने के जेवरों से भरा बैग एक बच्चा लेकर भागता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी हीरा नगर थाने पहुंचे और टीआइ सतीश पटेल को पूरी घटना बताई। देर रात पुुलिस मौके पर पहुंची और कैमरे व सीसीटीवी के फुटेज जुटाए गए।

कड़िया-सांसी गैंग पर चोरी का शक
पुलिस को मैरिज गार्डन से इस तरह चोरी में राजगढ़ के कड़िया सांसी गैंग पर शक है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर रही है। बताया जाता है बदमाश एक करधोना में चुरा कर ले गए है लेकिन इसकी थाने में शिकायत नहीं की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds