mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/ भक्तन की बावड़ी के समीप कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

रतलाम 18 जून (इ खबर टुडे)। शहर के दो बत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भक्तन की बावड़ी के समीप एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलने पर एफ.एस.एल अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे भक्तन की बावड़ी से गुजर रहे आरक्षक अभिषेक जोशी और एसआई अशोक दीक्षित को समीप एक कुएं से तेज दुर्गंध आई। दोनों पुलिसकर्मी को शंका होने पर उन्होंने गाड़ी रोक कर कुएं में झांक कर देखा।

इस दौरान उन्होंने एक लाश देखी जो पूरी तरह से सड़ चुकी थी ।जिसके बाद तुरंत पुलिस कर्मियों ने अपने उच्च अधिकारी और एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल को सूचना दी।

वही सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक लाश को बाहर निकालने के लिए नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दे दी गई है। जिसकी सहायता से लाश को बाहर निकाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button