मध्य प्रदेश

Passenger facilities : पश्चिम रेलवे में बढ़ाई जा रही है यात्री सुविधाएं;उज्जैन और इंदौर के रेलवे स्टेशनो का होगा पुनर्विकास ; पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने सांसदों के साथ बैठक में दी जानकारी

रतलाम,28 फरवरी (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है। कई नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जिसमे इंदौर और उज्जैन रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास के साथ ही नीमच रतलाम रेल लाइन का दोहरीकरण जैसे काम शामिल है।

ये जानकारी पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार को पश्चिम रेलवे क्षेत्र के सांसदों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी। सांसदों की बैठक का आयोजन रेल मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में किया गया था।

बैठक की शुरूआत माननीय अतिथियों के स्‍वागत से किया गया तथा उसके उपरांतपश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा स्‍वागत उद्बोधन
में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। माननीय अतिथियों द्वारा सर्वसम्‍मति से महिला एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री सावित्री ठाकुर, को बैठक का अध्‍यक्ष चुना गया तथा तथा बैठक का आयोजन श्रीमती सावित्री ठाकुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ।

माननीय सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों को मंडल रेल प्रबंधक अश्‍वनी कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से रतलाम मंडल की उपलब्धियों सहित संरक्षा सुरक्षा एवं अधोसंरचनात्‍मक विकास के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों को बताया गया।

वर्तमान समय में रतलाम मंडल पर संरक्षा, सुरक्षा एवं यात्री सुविधा के साथ ही इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की सांसदों द्वारा सराहना की गई ।

माननीय सांसदों द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्‍न मुद्दों जैसे- नीमच-रतलाम खंड का दोहरीकरण, इंदौर दाहोद नई रेल लाइन, महू सनावद आमान परिवर्तन कार्य को शीघ्रता से पूरा करने, उज्‍जैन एवं इंदौर स्‍टेशन के पुनर्विकास कार्य को शीघ्रता से करने, रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद के साथ उज्‍जैन-फतेहाबाद खंड का दोहरीकरण करने के साथ ही विभिन्‍न स्‍टेशनों परट्रेनों पर स्‍टॉपेज, ट्रेनों के विस्‍तार, इंदौर एवं उज्‍जैन से नई ट्रेने आरंभ करने के साथ ही यात्री सुविधा से संबंधित विभिन्‍न मुद्दोंपर चर्चा हुई।

माननीय सांसदों के द्वारा 2028 में उज्‍जैन में आयोजित होने वाली सिंहस्‍थ मेला के लिए भी अलग से बैठक करने एवं उस संबंध में की जाने वाली तैयारियों की चर्चा करने के लिए सुझाव भी दिये गये।

महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने माननीय सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों के मुद्दों को ध्‍यान पूर्वक सुनकर सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपके सुझावों पर विचार कर तथा उचित निर्णय लेकर आपको यथाशीघ्र सूचित किया जाएगा।

इस बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, सांसद मंदसौर सुधीर गुप्‍ता, सांसद इंदौर शंकर लालवानी,सांसद दाहोद जसवंत सिंह भाभोर,सांसदखंडवाज्ञानेश्‍वर पाटिल,सांसद भोपाल आलोक शर्मा, राज्‍य सभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार एवं राज्‍य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर शामिल हुए। सांसद उज्‍जैन अनिल फिरोजिया एवंसांसद चित्‍तौड़गढ़ सीपी जोशी के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button