ब्रेकिंग न्यूज़

हमसफर एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनों को किया बहाल, तीन माह से थी निरस्त

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं। रेलवे विभाग द्वारा उत्तरप्रदेश में तीन माह पहले निरस्त 22 ट्रेनों का शनिवार से पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया हैं। ट्रेनों के आवागमन शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिली हैं। आपको बता दे कि उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सर्दी के मौसम में धुंध के चलते डबल डेकर ट्रेन व अन्य रुटों पर चलने वाली ट्रेनों को अब बहाल कर दिया हैं।

रेलवे ने इन ट्रेनों को रद करने का फैसला एक दिसंबर को लिया था और 28 फरवरी तक इनको रद करने के आदेश दिए थे। इस दौरान यात्रियों को अपने गतंव्य तक जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शनिवार यानी एक मार्च से रेलवे विभाग द्वारा इन ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया हैं।

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल

रेलवे विभाग के अनुसार एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से आनन्द विहार टर्मिनल डबल डेकर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, लालकुआं आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस, गोमतीनगर नकहा जंगल एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, वाराणसी जंक्शन-बहराइच एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बहाल हो रही हैं। इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेन बहाल नहीं हुई हैं, लेकिन एक सप्ताह में पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस को भी बहाल कर दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया हैं।

प्रयागराज संगम स्टेशन को भी खोला

महाकुंभ के दौरान लग रही भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद कर दिया था। अब महाकुंभ खत्म होते ही लोगों की भीड़ कम हो गई हैं। इसको देखते हुए रेलवे विभाग ने प्रयागराज संगम स्टेशन को भी खोल दिया हैं। शनिवार को यहां से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। रेलवे विभाग के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज मेले को देखते हुए प्रशासन के आदेश पर इस स्टेशन को बंद कर दिया था। लखनऊ से जाने वाली ट्रेनों को फाफामऊ व प्रयाग जंक्शन स्टेशन तक ही लाया ले जाया जा रहा था।

रेलवे ने 52 ट्रेनों को किया रद, प्रयागराज जाने वालों पर पड़ेगा असर

पासपोर्ट नियमों में केंद्र सरकार ने किया बदलाव, अब जन्म प्रमाण पत्र से ही बनेगा पासपोर्ट

Related Articles

Back to top button