December 25, 2024

अश्लील वेबसाइट पर मर्दाना ताकत की दवाओं के विज्ञापन में लगाई रामदेव की फोटो, हरिद्वार पुलिस ने आगरा से पकड़ा दो आरोपियों को

baba ramdev

आगरा,14 नवम्बर (इ खबरटुडे)। हरिद्वार पुलिस ने अश्लील वेबसाइट पर बाबा रामदेव का फोटो लगाकर मर्दाना ताकत बढ़ाने की दवा बेचने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं का काल सेंटर संचालित था। शुक्रवार देर रात हरिद्वार पुलिस ने यहां छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया । इस मामले में हरिद्वार में आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दवाओं के आनलाइन प्रचार में बिना अनुमति बाबा रामदेव का फोटो अश्लील वेबसाइट पर लगाया गया है।

हरिद्वार पुलिस और पतंजलि की टीम शुक्रवार को सिकंदरा थाने पहुंचे। वहां मामले की जानकारी देने के बाद टीम सिकंदरा के नीरव निकुंज में पहुंची। वहां संचालित काल सेंटर में छापा मारा। काॅल सेंटर में मिले कर्मचारियों ने बताया कि कॉल सेंटर में दर्जनों कर्मचारी ऑन लाइन दवाओं की बुकिंग करते हैं। ऑन लाइन दवाओं का प्रचार किया जाता है। बिना अनुमति बाबा रामदेव की फोटो लगाई गई है। अश्लील फोटो लगाए गए हैं। जबकि इस प्रोडक्ट से पतंजलि का कोई लेना-देना नहीं है। उनकी छवि खराब की जा रही है। सिकंदरा पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। एसएसपी ने टीम को अपने कार्यालय बुलाया। इसके बाद शुक्रवार रात को दबिश दी गई। सिकंदरा इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि हरिद्वार के बादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार पुलिस आकाश और सतीश नाम के युवकों को अपने साथ ले गई है। छानबीन में जानकारी मिली है कि कॉल सेंटर किसी गजेंद्र का है। ये लोग बाजार से दवाएं खरीदते हैं। ऑन लाइन उनका प्रचार करके बेचते हैं। दवाओं के प्रचार में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। ऑन लाइन इस प्रोडक्ट को आयुर्वेदिक बताते हुए बाबा रामदेव से जोड़ने का भी प्रयास किया गया। जबकि पंतजलि का इन दवाओं से कोई लेना-देना नहीं है। काल सेंटर को फिलहाल सील कर दिया गया है। स्थानीय स्तर पर ही आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds