mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त दो बदमाश जिला बदर

तलाम 13 नवम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण जिले के दो आदतन अपराधियों को जिलाबदर करने के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस थाना नामली अंतर्गत ग्राम गुणावाद निवासी भगत उर्फ भरत पिता सुन्दरलाल जाट को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना कालूखेडा अंतर्गत ग्राम रानीगांव निवासी मुकेश पिता गंगाराम सांसरी को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 क व ख के अधीन प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त दोनों बदमाशों को जिलाबदर करने के निर्देश जारी किए हैं। आरोपीगण जिला बदर अवधि में रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Back to top button