New excise policy: शराब बंदी वाले इस राज्य के होटलों में शराब बिक्री की अनुमति

Liquor Ban update: भारत के कई राज्यों में शराबबंदी है और शराब बिक्री पर कड़े कानून बनाए गए हैं। जहां पर शराब बिक्री को रोकने के लिए सरकार की तरह से कदम उठाए जा रहे हैं, वही शराबबंदी वाले एक राज्य ने होटलों में शराब की बिक्री की अनुमति मिली हैं। होटलों में बिक्री होने से सरकार को मोटा मुनाफा भी हो रहा हैं। इससे राजस्व में भी वृद्धि हो रही है।
हम बात कर रहे गुजरात राज्य की। जहाँ पर वर्षो से बिक्री पर रोक है लेकिन कुछ बड़े शहरों के होटलों में शराब बिक्री की अनुमति दी गई है।
सरकार की घोषणा के बाद होटल पर शौकीन लोगों की लगी भीड़
गुजरात में सरकार की घोषणा के बाद शराब के शौकीन लोगों की भीड़ लग रही हैं। जहां पर शराब बिक्री से मोटा राजस्व की बढोत्तरी हुई है, वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों से मोटा चालान भी वसूला जा रहा है। शराब की शौकीन लोग होटल में शराब खरीदने हेतु कतार में खड़े नजर भी आ रहे हैं।
गुजरात विधानसभा में सरकार की तरफ से जारी आदेश और नई एक्साइज पॉलिसी के तहत राज्य के 28 होटलों में शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है। सरकार की तरफ से लाइसेंस जारी होने के बाद इन होटलों में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले से शराबबंदी भी टूट रही है।
अहमदाबाद के 20 होटल में मिलेगी शराब
गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के 20 होटलों में अब शराब मिलने शुरू हो गई है। विधानसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद के 20 होटलों और गांधीनगर में 4 होटलों को शराब बेचने का परमिट दिया गया हैं।
इसके अलावा इन शहरों के ग्रामीण इलाकों में भी चार होटलों को लाइसेंस दिया गया है। जहां पर जमकर शराब की बिक्री हो रही है। गुजरात के लोगों के साथ बाहर से आने लोगों द्वारा भी जमकर शराब की खरीददारी की जा रही है।
सरकार की राजस्व में हो रही है बढ़ौतरी
गुजरात सरकार द्वारा होटलों में शराब बिक्री हेतु परमिट देने के बाद सरकार के राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है।
इन दिनों गुजरात के होटलों में बिक रही शराब से सरकार को भी जमकर राजस्व की वसूली हो रही है।
फरवरी 2023 से जनवरी 2024 तक शराब की बिक्री से सरकार को 14.45 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके बाद फवरी 2024 से जनवरी 2025 तक यह आय बढ़कर 19.53 करोड़ रुपए हो गई। इससे साफ है कि शराब की बिक्री से मिलने वाले कर राजस्व में काफी बढ़ोतरी हो रही है।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से वसूला जा रहा है जुर्माना
गुजरात राज्य में शराब की बिक्री से जहां सरकार को मोटा राजस्व मिल रहा है वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है। पाठकों को बता दें कि वर्ष 2023 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 27,495 मामले दर्ज किए गए, जो वर्ष 2021-22 में दर्ज 13,153 मामलों की तुलना में दोगुनी वृद्धि दर्शाता है। इस प्रकार गुजरात के होटल में शराब बिक्री शुरू होने के बाद सरकार को राजस्व में दो तरफ से इजाफा हो रहा है।