आलेख-राशिफलशहर-राज्य

Banned Haryanavi song: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का यह गाना बैन होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा है यूट्यूब पर, देखें वीडियो

Banned Masoom Sharma song: हरियाणा प्रदेश में सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कई हरियाणवी गानों को यूट्यूब पर बैन कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले हरियाणवी गानों (Haryanvi song) को बैन करने की बात कही थी।

इसके बाद कल 16 मार्च को सरकार द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 5 हरियाणवी गानों को यूट्यूब पर बैन करने का फैसला लिया गया। इसमें सबसे अधिक तीन गाने मासूम शर्मा (Masoom Sharma song) के हैं। इसके अलावा एक-एक गाना हरियाणवी सिंगर अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना (Narendra Bhagana song) का है।

हालांकि सरकार के इस फैसले से हरियाणवी गायकार मासूम शर्मा नाराज नजर आए। उन्होंने सरकार पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उसे टारगेट कर उसके तीन सबसे सफल गानों को बैन (Masoom Sharma banned song) किया है। हालांकि सरकार द्वारा बैन करने के बावजूद मासूम शर्मा के गाने अब भी यूट्यूब पर धड़ल्ले से चल रहे हैं।

मासूम शर्मा का बदमाशी गाना अब भी चल रहा है यूट्यूब पर

हरियाणा सरकार ने गन कल्चर और बदमाशी बढ़ाने वाले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान (Ankit Baliyan song) के 5 गानों को यूट्यूब पर बैन कर दिया है। सिंगर मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा 3 गाने बैन किए गए। हालांकि हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का गाना ‘ट्यूशन बदमाशी का’ (tution badmashi ka song) अब यूट्यूब पर धड़ल्ले से चल रहा है। यूट्यूब पर ‘ट्यूशन बदमाशी का’ नाम से सर्च कर आप इसका वीडियो देख सकते हैं।

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सरकार के फैसले से मचा बवाल

हरियाणा सरकार द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगाने के बाद हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। हरियाणा के मशहूर रैपर कुलबीर धनौदा (KD) (Haryanvi singer KD) सहित कई सिंगर मासूम शर्मा के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

मासूम शर्मा ने सरकार पर उनके गानों को टारगेट करने का आरोप लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर अमित रोहतकिया,(Amit Rohtakiya song) अजय हुड्डा (Ajay Hooda song) सहित कई हरियाणवी सिंगरों के गन कलर को बढ़ावा देने वाले गानों को लेकर लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

मासूम शर्मा के फैंस का मानना है कि सरकार द्वारा जानबूझकर मासूम शर्मा को टारगेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ‘आई सपोर्ट मासूम शर्मा’ हैसटैग भी चलाया जा रहा है।

Back to top button