कानपुर के लोगों को राहत : 320 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

कानपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कानपुर में जरीब चौकी के पास रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस ओवरब्रिज पर 320 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रेलवे ओवरब्रिज लगभग 1750 मीटर लंबा होगा। जो जरीब चौकी चौराहे के चारों तरफ बनाया जाएगा।
12 मंदिर किए जाएंगे विस्थापित
इस रेलवे ओवरब्रिज को बनाने के लिए इस परिधि में आ रहे 12 मंदिरों को विस्थापित किया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए वित्त व्यय समिति ने इसके बजट पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके अलावा इस ओवरब्रिज को बनाने के लिए 3700 वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहण भी किया जाएगा। इस ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद पिछले पांच साल से चल रही थी। स्थानीय स्तर से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों की अब तक 35 से ज्यादा बैठकें इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर हो चुकी हैं। अब आखिरकार इनको सफलता मिली है। 84 इमारतों का किया जाएगा अधिग्रहण
इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सरकार 84 इमारतों का भी अधिग्रहण करेगी, क्योंकि यह इमारतें इस ओवरब्रिज की परिधि में आ रही हैं। इनके मालिकों को सरकार मुआवजा देगी। इसके लिए जमीन का मूल्यांकन करके प्रशासनिक टीम ने सर्किल रेट के आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाकर मंडलायुक्त को सौंप दी है। जरीब चौकी में जीटी रोड के दोनों और तथा कालपी रोड की तरफ इस पुल की लंबाई 400-400 मीटर होगी। इसकी अधिक लंबाई के कारण ही यह इमारतें इसके बीच में आ गई। इसी कारण इन इमारतों का सरकार अधिग्रहण करेगी।
होटल, दुकान व घर भी चिहिन्त
ओवरब्रिज के निर्माण में बाधा पैदा कर रहे 84 आवास घर, दुकान, होटलों को भी चिहिन्त किया गया है। इन सभी की सूची तैयार करके प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है ताकि इनको हटाने तथा इस जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इनके मुआवजे का आधार सर्किल रेट को बनाया जाएगा। फिलहाल मुआवजा राशि निर्धारित नहीं की गई है।
घंटाघर की तरफ होगा 136 मीटर
सेतु के महाप्रबंधक धर्मबीर सिंह ने बताया कि यह ओवरब्रिज घंटाघर की तरफ 136 मीटर लंबा होगा। इसके अलावा जरीब चौकी से फजलगंज की तरफ 1040 मीटर, जरीब चौकी से रामादेवी की तरफ 925 वर्ग मीटर होगी। इसके अलावा जरीब चौकी से गोल चौराहे की तरफ इस ओवरब्रिज की लंबाई 1593 वर्ग मीटर होगी।