छात्रों को जमा करवाने होंगे टैबलेट–शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Students will have to submit tablets — Orders issued by the education department.
राजकीय स्कूलों में परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों को टैबलेट जमा करवाने होंगे। शिक्षा विभाग ने टैबलेट वापस लेने के आदेश जारी किए गए हैं। यदि कोई विद्यार्थी जान बूझकर टैबलेट जमा नहीं कराएगा तो बोर्ड की ओर से उसका परिणाम रोका जा सकता है। यदि किसी तरह परिणाम जारी हो भी जाता है तो विद्यार्थी को स्कूल से बिना टैबलेट जमा कराने के बाद ही एसएलसी, डीएमसी और चरित्र प्रमाण पत्र मिलेगा। विद्यार्थियों को टैबलेट के साथ चार्जर, सिम और अन्य मिला सामान भी जमा कराना होगा।
ई-अधिगमन योजना के तहत जिले के राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा नौंवी से बारहवीं के विद्यार्थियों को टैबलेट और सिम दिए गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 लगभग खत्म हो गया है। बोर्ड और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। इसी बीच शिक्षा निदेशालय ने टैबलेट जमा करने को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दिया है। नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी जो पहले से पढ़ रहे स्कूलों में ही पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उनसे टैबलेट नहीं लिया जाएगा। स्कूलों के कक्षा प्रभारी को टैबलेट जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी वापस आए टैबलेट का रिकार्ड स्कूलों को रखना होगा। साथ ही विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन करने के भी आदेश दिए गए हैं।
पांच दिन में जमा करवाना होगा टैबलेट
यदि विद्यार्थी पहले वाले स्कूल में पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें टैबलेट जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट और सिम जमा कराना होगा। सिम पांच दिनों में निष्क्रिय हो जाएगी। वहीं दसवीं के विद्यार्थियों को अंतिम परीक्षा के पांच दिनों के अंदर टैबलेट और सिम जमा कराना होगा।
शिक्षा निदेशालय की ओर से टैबलेट के संबंध में आदेश दिए गए है। सभी स्कूल मुखियाओं को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। सभी विद्यार्थी टैबलेट समय पर जमा कराएं, यह सुनिश्चित किया जाएगा। – इंदु बोकन, जिला शिक्षा अधिकारी