main

new ration card: 12 साल के बाद बनेंगे यहां पर नए राशन कार्ड, 2013 से बंद पड़ा था राशन कार्डों का सत्यापन और नवीनीकरण

new ration card:राजधानी में नई सरकार बनाने के बाद अब नए राशन कार्ड बनने की आस भी बन गई है। पिछले 12 साल से अधिक समय में नए राशन कार्ड के जो भी आवेदन रुके हुए हैं, उन पर अब काम शुरू होने वाला है। परंतु राशन कार्डों की सीमा तो अभी पहले से निश्चित है वही रहेगी, लेकिन जितने पुराने कार्ड रद हो चुके हैं, उतने नए भी बनाए जाएंगे। नियमानुसार हर पांच साल में राशन कार्ड का सत्यापन और हर साल नवीनीकरण होना आवश्यक । परंतु 2013 में कांग्रेस सरकार के समय के बाद आप सरकार के कार्यकाल में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ यानी एक बार भी राशन कार्ड नहीं बने। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास नए राशन कार्ड बनाने के आवेदन तो बहुत बड़ी संख्या में रखे हुए हैं परंतु उनका निस्तारण नहीं हुआ। अधिकारियों का बताना है कि करीब 12 साल की अवधि में काफी कार्डधारकों की मौत भी हो चुकी होगी और काफी नौकरी लग जाने या पदोन्नति व वेतनवृद्धि, या अकाउंट में ज्यादा इनकम होने के कारण राशन कार्ड रखने या यूं कहें कि सस्ता राशन पाने की पात्रता खो चुके हैं।

इसीलिए बीजेपी सरकार आने के पश्चात विभाग ने अब राशन कार्डों के नए सत्यापन का काम शुरू कर दिया है, जोकि 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। जरूरत के अनुसार अंतिम तिथि बढ़ाई भी जा सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि राशन कार्ड धारी घर बैठे ही अलग-अलग तरीके से सत्यापन कर सकते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सभी कार्ड धारकों के पास बायोमीट्रिक आधारित स्मार्ट राशन कार्ड हैं। लेकिन 2013 के बाद से सत्यापन प्रक्रिया न होने के कारण नए राशन कार्ड बनने की जगह नहीं बनी है। इस समय में चल रही सत्यापन प्रक्रिया में वर्ष 2013 से अब तक जिन कार्ड धारकों की मृत्यु हो चुकी है या जो लोग केवल निवास प्रमाण के लिए राशन कार्ड रखते हैं, उनके नाम काट दिए जा रहे हैं।

अभी दिल्ली में 17.42 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं

राशन कार्ड पाने के लिए ऐसे कराएं सत्यापन

पहला विकल्प राशन कार्डधारक केंद्र के मोबाइल एप ‘मेरा ई-केवाईसी’ का प्रयोग कर ई-सत्यापन करा सकते हैं। अगर राशन कार्ड दो राज्यों में होगा तो वह पकड़ा जाएगा। दिल्ली से उसका नाम हटा दिया जाएगा।

दूसरा विकल्प राशन कार्डधारक पीओएस (पाइंट आफ सेल) मशीन पर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन भी करा सकते हैं। यह मशीन उन दुकानों पर होती है, जहां से आप सरकारी राशन लेते हैं।

राशन दुकानदार ही कार्ड सत्यापन का कार्य भी कर रहे हैं। तय समयावधि में ऐसा होना • चाहिए ताकि नए आवेदनों पर भी विचार हो सके। लेकिन सरकार राशन दुकानदारों की समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए, उन्हें उनका सात माह से रुका कमीशन भी जल्द दिलवाना चाहिए। – शिवकुमार गर्ग, अध्यक्ष, दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ

               
Whatsapp Group
        
Whatsapp Channel
Back to top button