HBSE BOARD: हरियाणा में 1 अप्रैल से शुरू होगी 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया, शिक्षा विभाग ने किया लेटर जारी

Admission update 2025-26: हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग ने नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया हेतु लेटर जारी कर दिया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार प्रदेश में नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
पाठकों को बता दें कि प्रदेश में मार्च महीने में आठवीं कक्षा की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। इसके बाद सभी निजी और सार्वजनिक स्कूलों में 1 अप्रैल से नौवीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश के अंदर हजारों बच्चे वर्तमान में नौवीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
नौवीं कक्षा में 1 अप्रैल से 31 मई तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया
हरियाणा प्रदेश में शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार नौवीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेगी। शिक्षा विभाग के अनुसार सभी स्कूलों में नौवीं कक्षा में सामान्य दाखिला प्रकिया 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी।
इसके अलावा संस्था के मुखिया की अनुमति के तहत बिना विलम्ब शुल्क के दाखिला प्रक्रिया 1 में से शुरू होकर 16 में तक चलेगी। वहीं संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर बिना विलंब शुल्क के साथ नौवीं कक्षा में दाखिले 15 मई से 31 मई तक किए जा सकते हैं।
11वीं कक्षा में 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
शिक्षा विभाग (Haryana education board) द्वारा दाखिला प्रक्रिया को लेकर आज 18 मार्च को जारी किए गए लेटर के अनुसार 11वीं कक्षा में 1 अप्रैल से सभी निजी व सार्वजनिक स्कूलों में दाखिले शुरू हो जाएंगे।
हरियाणा शिक्षा विभाग (HBSE BOARD) के अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा में शिक्षण सत्र 2025-26 (admission update in Haryana session 2025-26) के लिए दाखिला प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होकर शिक्षा विभाग द्वारा जिस दिन दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा उसके 10 दिन बाद तक चलेगी।
इसके अलावा संस्था के मुखिया की अनुमति पर उससे अगले दिन 10 दिन तक बिना विलम्ब शुल्क के दाखिला प्रक्रिया चलेगी। वहीं संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर और भी अगले 10 दिन तक अपने-अपने स्कूलों में 11वीं कक्षा में छात्रों के एडमिशन कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर 20 मई 2025 को विभाग द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है तो 11वीं कक्षा में सामान्य दाखिला प्रक्रिया 30 मई तक चलेगी। वहीं संस्था के मुखिया की अनुमति पर बिना विलम्ब शुल्क 10 जून तक और संस्था के मुख्य द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर बिना विलम्ब शुल्क के 20 जून तक 11वीं कक्षा में अपने-अपने स्कूलों में दाखिले किया जा सकते हैं।
