mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Partition Day : ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के विभाजन के पीड़ितों को याद किया

नई दिल्ली,14अगस्त(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर उन लोगों का स्मरण किया जिन्होंने देश के विभाजन में अपनी जान गंवा दी थी। श्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन लोगों के संघर्ष को याद किया जो अपने घरों से विस्थापित हो गए थे।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।”

Back to top button