December 25, 2024

NIA Raid: आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों में की छापेमारी, कई अवैध सामग्री जब्त

nia

नई दिल्ली,31जुलाई(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को 6 राज्यों में 13 संदिग्ध ठिकानों पर कार्रवाई की है। एनआईए को एक मामले की जांच के दौरान संकेत मिले थे कि आतंकी सगंठन सोशल मीडिया के जरिए भारत में जड़े जमाने की कोशिश कर रहा है। इन्हीं कड़ियों को जोड़ा गया तो कई राज्यों से लिंक मिले।

अब तक की जानकारी के मुताबिक, एनआईए को इन स्थानों से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिली है। इनमें डिवाइस में आईएसआईएस के आकाओं के आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण हैं।

इन राज्यों में हुई छापेमारी
मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले; गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले ISIS की गतिविधियों से संबंधित हैं। एनआईए द्वारा 25 जून 2022 को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यूपी के सहारनपुर में एनआईए और एटीएस की टीम की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया कि संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है। वह आईएस मॉड्यूल से संपर्क में था। काफी समय से एनआईए के रडार पर था। एनआईए के टीम ने उसे आज सुबह मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है। यूपी एटीएस और एनआईए ने गोपनीय सूचना के आधार पर इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी सीरिया में हुए बम धमाकों से भी जुड़ा है। फिलहाल एटीएस इसको अपने साथ ले गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds