mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Naxal news in Chhattisgarh: नक्सलियों ने किया आइइडी ब्लास्ट, तीन जवान शहीद

रायपुर,23 मार्च(इ खबरटुडे)। छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हादसे में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। वहीं 10 जवानों के घायल होने की पुष्टि एसपी ने की है।

एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर कड़ेमेटा के पास मंगलवार शाम नक्सलियों डीआऱपी के जवानों को लेकर आ रही बस को आइइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। घटना में तीन जवान घायल हो गए। वहीं 10 जवान घायल हुए है। जहां ब्लास्ट हुआ है, वहां घना जंगल है। बताया जा रहा है कि बस में 24 जवान सवार थे। सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे।

Back to top button