January 23, 2025

Earthquake in Nepal : देर रात नेपाल में आए भूकंप में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

images

काठमांडू,04नवंबर(इ खबर टुडे)। देर रात एक बार फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। रात में जब कुछ लोग सो रहे थे और कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान भूकंप ने उनकी नींद में खलल डाल दिया। नेपाल में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.4 रही। भूकंप की वजह से नेपाल में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, दिल्ली-NCR समेत के अलग-अलग कई राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और बिहार तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

बता दें कि नेपाल में भूकंप शुक्रवार की रात 11 बजकर 32 मिनट पर आया। नेपाल में भूकंप का केंद्र होने की वजह से वहां पर इसका ज्यादा असर देखने को मिला। दक्षिण जाजरकोट के कई इलाकों में दीवारों में दरार आ गई तो कई कच्चे घरों का कुछ हिस्सा टूट गया। नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटकों की वजह से करीब 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है।

धरती हिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। लोग सो रहे थे और कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक से भूकंप के झटकों से पंखा हिलने लगा और लोग बाहर की ओर भागे। अक्सर ऐसा होता है कि भूकंप के बाद आफ्टर शॉक भी आता है, ऐसे में लोग लंबे समय तक अपने घर के बाहर खड़े रहे।

You may have missed