mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को धन्यवाद देने जरूर आए- विधायक चेतन्य काश्यप

रतलाम, 04 नवंबर(इ खबर टुडे)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी 4 नवंबर, शनिवार को रतलाम आ रहे है। वे दोपहर 1 बजे बंजली में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ आमजन से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के स्वागत, सत्कार एवं उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आने का आव्हान किया है।

श्री काश्यप ने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में रतलाम के विकास की आधारशिला रखी है, जो कि एटलेन एक्सप्रेस-वे समीप स्थित है। यह रतलाम को देश और दुनिया में स्थापित करने में सहायक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भारत को देश व दुनिया में उच्च स्थान पर पहुंचाया है, इसलिए उनके अभिवादन हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृतज्ञता व्यक्त करें।

Back to top button