MP CM Oath Ceremony : मोहन यादव ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवड़ा-शुक्ला बने डिप्टी सीएम
भोपाल,13 दिसंबर(इ खबर टुडे)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित हैं।
सीएम पद की शपथ लेने से पहले डा मोहन यादव भोपाल के खटलापुरा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उज्जैन से भी साधु-संत यहां पहुंचे हैं।
धक्का-मुक्की में उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला चोटिल
नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सुबह अपने बंगले पर समर्थकों की धक्का मुक्की में मामूली रूप से चोटिल हो गए। बताया जाता है कि उत्साहित समर्थक माला पहनाकर उनका अभिनंदन करना चाहते थे, इसी दौरान उन्हें कंधे में मामूली चोट आ गई। इसके बाद उन्होंने डाक्टर से प्राथमिक उपचार लिया।