December 23, 2024

PM Modi Virtual Rally : वर्चुअल रैली में बोले मोदी- यूपी जब दंगे की आग में जल रहा था तो सपा सरकार उत्सव मना रही थी

modi uno

नई दिल्ली,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश चुनाव में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूद पड़े है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया और यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि जब यूपी दंगो की आग में जल रहा था तब सपा सरकार उत्सव मना रही थी।

अपनी पहली वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के विकास के लिए इन पांच वर्षों में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उनका कहा ही शासन का आदेश था। पांच साल पहले व्यापारी लूटता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी। माफिया खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।

पांच साल पहले अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। अपहरण फिरौती ने मध्यम वर्ग को तबाह करके रख दिया। पांच साल में योगी सरकार इन हालातों से निकाल करके बाहर लाई है।

मोदी ने गिनाए योगी सरकार के काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले वाली सरकार ने अपने पांच साल में गौतम बुद्ध नगर में सिर्फ 73 घर बनाए थे। योगी सरकार ने इन पांच साल में इसी जिले में करीब 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं। सहारनपुर शहर में भी पहले वाली सरकार ने 221 घर बनवाए थे। योगी सरकार ने 18 हजार से ज्यादा घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए। इसी तरह शामली, मुजफ्फरपुर और बागपत में योगी सरकार ने 33 हजार से ज्यादा घर बनाकर दिए हैं।

हमारा काम और उनके कारनामे देखकर यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देगी: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा काम और उनके कारनामे देखकर इस बार भी यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने आ रही है। जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, वो भाजपा की सरकार बनाने के लिए खुलकर भाजपा के साथ हैं। जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास से नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो UP के युवाओं के टैलेंट का सम्मान कर सकते हैं?

तीन तलाक कानून से लाखों बहू-बेटियों को फायदा हुआ: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहन-बेटियों को हुआ है। हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है। गरीबों की सरकार की प्रथमिकता क्या है, 100 साल में आए दुनिया की सबसे बड़े संकट में देश ने देखा कि गरीबों की सरकार कैसे काम करती है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। पांच साल पहले इसी उत्तर प्रदेश से गरीबों का राशन चोरी हो जाता है। आज एक-एक दाना गरीबों के घर तक पहुंच रहा है।

आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने में माहिर थी 2017 से पहले की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार थी वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी। ये सालों तक परियोजनाओं को खींचते जिससे कमाई चलती रहे। वो सिर्फ सपने दिखाने में माहिर थे। जो सोता है उसे ही सपने आते हैं। आप सब जानते हैं किसे सपने आते हैं। योगी जी जागने वाले और जगा कर रखने वाले नेता है। यही फर्क है जो लोग देख रहे हैं। कुछ दिन पहले ही गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी को इंटरनेशनल कनेक्टिविटी देने वाला है। ये सारे प्रोजेक्ट नए रोजगार की नई संभावनाएं लेकर आ रहे हैं। इस बार आपका एक-एक वोट इसी नींव को सशक्त करने के लिए होगा। यूपी के गांव हो या शहर, पश्चिमी यूपी हो या पूर्वी सभी के लिए आगे बढ़ने का समय है।

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान चुकाया,नए सीजन का भुगतान भी किया

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने बकाया भी चुकाया और नए सीजन का भुगतान भी तेज किया। पिछले सत्र का 98% से ज्यादा भुगतान हो चुका है। मौजूदा सत्र में भी 70% भुगतान हो चुका है। योगी सरकार ने गन्ना किसनों का जितना भुगतान किया है, उतना पिछली सरकारों ने दस साल में भी नहीं किया था। पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया। हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds