mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Threat of attack : 26/11 जैसे हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को आया पाकिस्तानी नंबर से मैसेज

मुंबई,20अगस्त(इ खबर टुडे)। मायानगरी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया हे कि मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी है। कभी भी हमला किया जा सकता है। धमकी देने वाले ने कहा है कि यह हमला 26/11 हमले जैसा होगा।

ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के नंबर पर +923029858353 नंबर से आए वाट्सएप मैसेज में लिखा है। जी मुबारक हो, मुंबई में हमला होने वाला है। ये हमला 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा। इसमें 7 मोबाइल नंबर भी शेयर किए गए हैं। इसके आगे लिखा है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। मैसेज में लिखा है कि यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है। इसमें कुछ इंडियन मेरे साथ हैं। मैसेज में इनमें से कुछ के नाम भी शेयर किए गए हैं। 

इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। कहा गया है कि मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। मैसेज में कहा गया है कि मेरी जांच करोगे तो लोकेशन पाकिस्तान दिखाएगी, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि भारत में इस हमले को छह लोग अंजाम देंगे।

Back to top button