January 10, 2025

रतलाम / खेल चेतना मेला रैली एवं भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को होगा – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकलेगी खेल चेतना रैली – 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल मेला – आयोजन समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

KCM Baithak

रतलाम, 07 जनवरी( इ खबर टुडे)। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक होगा। खेल चेतना मेला रैली एवं इसका भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसके पूर्व प्रातः 9.30 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना रैली निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट के साथ इसका शुभारंभ होगा। इसकी तैयारियों के आयोजन समिति ने अंतिम रूप दे दिया है।

खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले खेल मेला की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। खेल मैदानों पर बिजली, पानी, खेल सामग्री सहित अन्य व्यवस्था भी पूर्ण हो चुकी है। साथ ही कुछ मैदानों पर खेल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है, जिनमें स्कूली बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की जा रही है। स्पर्धा के संबंध में स्कूलों से खेल एवं खिलाड़ियों की एंट्री भी प्राप्त हो चुकी है।

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला में शहर के सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेल मेले में इस बार भी 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता होगी। आयोजन समिति ने समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उन्हें खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर मैदान तक लाए।

शहर के नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, टेबल टेनिस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में एथलेटिक्स एवं हॉकी, काश्यप सभागृह सागोद रोड में बेडमिंटन, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र में योग, मलखंब, स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, रेलवे ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस में तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बॉस्केटबॉल एवं व्हालीवॉल, विधि महाविद्यालय में शरीर सौष्ठव, शतरंज, सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग स्पर्धा का आयोजन होगा।

You may have missed