main

ग्रेटर नोएडा में 430 एकड़ में औद्योगिक भूखंड की पंतजलि समूह करेगा शुरुआत, लोगों के लिए प्लाट खरीदने का सुनहरी मौका

ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में २०१७ में पतंजलि समूह को जो ४३० एकड़ जमीन आवंटित की गई थी, अब उस पर औद्योगिक भूखंडों की शुरुआत की जाएगी। इसलिए लोगों केपास अब यहां भूखंड खरीदने का सुनहरी मौका है। नई औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत होने से यहां लोगों को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।


पतंजलि समूह यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक प्लॉट की योजना निकालेगा। यह प्लॉट पतंजलि समूह को 2017 में आवंटित की गई 430 एकड़ जमीन पर नियोजित होंगे। योजना से लेकर इनके आवंटन की प्रक्रिया पतंजलि समूह पूरी कर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को इसकी जानकारी देगा। इसमें पतंजलि समूह को सेक्टर-24ए में फूड एवं हर्बल पार्क के लिए आवंटित हुई थी। इसमेंं से 20 प्रतिशत पर औद्योगिक भूखंड विकसित किए जाएंगे।


पहले वाले रेटों पर बिकेंगे प्लाट
आवंटन प्रक्रिया की निगरानी के लिए यीडा के सीईओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, लेकिन यमुना प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड बैठक में पतंजलि समूह को प्लॉट योजना निकालकर प्लॉटों का आवंटन करने का अधिकार देने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत पतंजलि समूह तय शर्तों के अनुसार प्राधिकरण की प्रचलित दरों पर प्लॉटों की बिक्री करेगा। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि पतंजलि समूह को तय शर्तों के साथ औद्योगिक प्लॉट की योजना एवं विक्रय की अनुमति दे दी गई है। सब लीज के अलावा बची जमीन पर पतंजलि समूह फूड एवं हर्बल पार्क का निर्माण कर रहा है। जल्द ही इसमें उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।


अपने प्रकार की होंगी व्यावसायिक गतिविधियां
इतनी बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों के शुरू होने से यहां पर दुकानें तथा ढाबों का भी निर्माण होगा। कर्मचारियों के खाने-पीने तथा अन्य जरूरत की वस्तुओं की बिक्री के लिए भी दुकानें खोली जाएंगी। पिछले वर्ष इस योजना को लांच किया गया था, लेकिन लोगों द्वारा रुचि नहीं दिखाने के कारण एक बार फिर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इस योजना में कुल 63 संपत्तियां शामिल हैं, जिनका आवंटन ई- नीलामी के जरिये होगा। नियम के तहत एक संपत्ति पर तीन आवेदन के बाद की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण द्वारा आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों में दुकानें, कियोस्क व ढाबा का निर्माण किया गया है।


पहले भी बढ़ाई जा चुकी हैं तारीख
सिरसा इंटरचेंज के पास स्थित ट्रकर्स प्वाइंट के परिसर में भी 10 दुकानें और एक ढाबा निर्मित है। प्राधिकरण ने पूर्व की योजनाओं में आवंटन में शेष संपत्तियों को चिह्नित कर नवनिर्मित दुकानों को आवंटित करने के लिए पिछले वर्ष सितंबर में योजना लॉन्च की थी। सेक्टर गामा-एक व दो, डेल्टा-एक व दो, स्वर्णनगरी, बीटा-दो, बीटा-दो शापिंग सेंटर, कासना बस डिपो, ईकोटेक-दो व तीन, पाई-एक, चाई-फाई, ओमीक्रोन-तीन, ईकोटेक-नौ में ट्रकर्स प्वाइंट आदि स्थानों पर स्थित हैं ये संपत्तियां स्थित हैं। पहली बार कोई आवेदन नहीं आया। इसके बाद दो-चार आवेदन ही आए। इस कारण इस योजना के लिए चार बार तारीखों को आगे बढ़ाया जा चुका था। अब लगभग सभी प्लाटों के आवंटति होने की पूरी उम्मीद है।

Back to top button