
The passengers of the Vande Bharat train are thrilled, as the railway department has launched this new facility.
बंदे भारत में भी अब फिक्स
रेट पर चिप्स, कुरकुरे,बिस्किट, शीतल पेय, केक , चाकलेट इत्यादि मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत (high speed train vande Bharat)में भी पैक्ड आइटम (PAD-Proprietary Article Depot) बेचने की अनुमति दे दी गई है। बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत train में नई व्यवस्था को शुरू कर दिया है। यह सुविधा पुरे भारत में चल रही बंदे भारत ट्रेनों में भी मिलेगी।
पहले वंदे भारत ट्रेन के सभी यात्रियों को टिकट के साथ साथ नाश्ता और भोजन भी बुक करना होता था। बुक नहीं करने की दशा में IRCTC के वेंडर से आग्रह करने पर चाय-काफी और रेडी टु ईंट का पैकेट ही मिल पा रहा था। यात्रियों को सुगम यात्रा का अहसास कराने के उद्देश्य से बोर्ड ने पीएडी आइटम (pad item)की बिक्री को भी हरी झंडी दे दी है। वेंडर ट्राली पर खानपान की सामग्री के साथ पीएडी आइटम(pad item) भी लेकर चलने लगे हैं।
अभी तक थी यह व्यवस्था : बंदे भारत
में चलने वाले आइआरसीटीसी के
सुपरवाइजर बताते हैं कि मील की अग्रिम बुकिंग के आधार पर ही ट्रेन में नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की जाती है। आर्डर के अलावा दर्जनभर अतिरिक्त भोजन (वेज व नानवेज) और नाश्ते के पैकेट स्खे जाते हैं। इससे अधिक यात्रियों के लिए नाश्ता और भौजन की व्यवस्था नहीं हो पाती। यद्यपि, मील की बुकिंग नहीं करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन में 60 से 70 पैकेट रेही टु ईट (उपमा, पोहा, छोला-चावल और राजमा-चावल आदि) की व्यवस्था रहती है। रास्ते में अगर कोई यात्री नाश्ता व भोजन मांगता है, तो उसे रेडी टू ईट का पैकेट उपलब्ध कराया जाता है।
यात्रियों को लखनऊ तक मिलता है सिर्फ नाश्ता : आइआरसीटीसी ने बंदे भारत के यात्रियों के लिए नाश्ता और भौजन के लिए भी समय निर्धारित किया है। गौरखपुर से चलने वाली बंदे भारत में गौरखपुर से लखनऊ तक सिर्फ नाश्ता ही मिलता है। यात्रियों के आग्रह पर बेंडर रेडी टू ईट उपलब्ध करा देते हैं। लखनऊ से प्रयागराज तक यात्रियों को रायबरेली ब – उससे आगे भोजन दिया जाता है। वापसी के समय भी प्रयागराज से लखनऊ तक शाम का नाश्ता जैसे हाई टी आदि मिलता । है। लखनऊ से गौस्खपुर तक ही भोजन की व्यवस्था रहती है।
रेलवे बोर्ड ने सेमी हाईस्पीड ट्रेन में भी दी है निर्धारित मूल्य पर पीएडी आइटम बेचने की अनुमति
मील बुक नहीं करने वाले यात्रियों के लिए उपमा, पोह्य, छोला-चावल व राजमा-चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेनों में भी पीएडी आइटम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज में पीएडी आइटम की बिक्री शुरू करवा दी गई है । वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को खाने-पीने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।