
The ongoing excellent saving scheme at the post office offers good returns, but now the benefit of 80C will not be available.
Post office scheme: प्रत्येक व्यक्ति सोचता है कि उसका निवेश सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने वाला हो। बहुत से लोग सरकार की तरफ से चल रही स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे कि पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि,किसान पत्र आदि में निवेश करते हैं। लेकिन अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में निवेश करने को अधिक पसंद करते हैं। पोस्ट ऑफिस की कई निवेश योजनाओं में आपको सेक्सन 80c के कारण टैक्स में छूट प्राप्त होती है। परंतु यहां पर निवेश की जाने वाली बहुत सी योजनाएं ऐसी है जिनमें 80c का लाभ नहीं मिलता है इन योजनाओं पर आपको रिटर्न तो बहुत बढ़िया मिलता है लेकिन आपकी मैच्योरिटी अमाउंट से टीडीएस काट लिया जाता है । आईए आज हम जानते हैं कि ई खबर टुडे के माध्यम से की इन योजनाओं में से कौन सी योजनाएं हैं जिनमें 80c का हमें लाभ नहीं मिलता है।
Mahila saman saving certificate
केंद्र सरकार ने महिला सामान सेविंग स्कीम 2023 में चलाई थी, इस स्कीम को महिलाओं के लिए शुरू किया गया था। इस योजना को शुरू करने का सीधा-साधा मतलब यह था कि भारतीय महिलाओं में सेविंग की आदत विकसित की जाए। महिला सामान सेविंग स्कीम का फायदा उठाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है परंतु इसमें भारतीय होना आवश्यक है इसमें मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है जिसका सीधा मतलब यह हुआ कि आपको टैक्स सेविंग एफडी की तरह इस महिला सामान सेविंग स्कीम में छूट नहीं मिलती है। महिला सामान सेविंग स्कीम से मिलने वाले ब्याज पर हर टैक्स स्लैब और ब्याज से होने वाली आमदनी के आधार पर टीडीएस काटा जाता है महिला सेविंग स्कीम में 7.5% दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की इस गारंटीड स्कीम में आपको 5 साल के लिए रेकिंग डिपॉजिट करवाना होता है ।इसमें हर साल के आधार पर 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलता है । इसमें हर साल आपको कंपाउंड इंटरेस्ट का भी लाभ मिलता है ।इसकी खास बात यह है कि इसमें आप अकेले या तीन लोगों के साथ मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं ।इसमें सबसे अच्छी बात यह रहती है कि आप हर महीने कम से कम 100 रुपए या उसके मल्टीप्ल में पैसा जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं । इसमें जमा करने की कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है।
Post office Kisan Vikas Patra scheme
पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र पर भी आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ नहीं मिलने वाला है ।काफी लोगों को यह कंफ्यूज होता है कि इसके तहत किए जाने वाले निवेश पर टैक्स का लाभ मिलता है ।किसान विकास पत्र में जमा की गई राशि पर सालाना ब्याज अन्य स्रोतों से आए के रूप में टैक्सेबल होता है। इसमें सबसे अच्छी बात यह रहती है की मैच्योरिटी के बाद निकले गए पैसे पर टीडीएस नहीं काटा जाता है ।परंतु टैक्स छूट नहीं मिलने के बावजूद किसान विकास पत्र एक सुरक्षित गारंटी निवेश विकल्प है। इस पर आपको 7.5% तक ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम
निवेश के विकल्प की बात करते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक अच्छा विकल्प माना जाता है। आप इसमें ₹1500 से शुरुआत करके अधिकतम 9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं ।जॉइंट अकाउंट में आप 15 लाख रुपए तक का भी इन्वेस्ट कर सकते हैं । आपको प्रत्येक वर्ष 7.4% का ब्याज मिलेगा लेकिन इस स्कीम में टैक्स लगता है। यह निवेश आयकर अधिनियम 1961 के धारा 80c के अंतर्गत नहीं आता है। 40000 से ज्यादा ब्याज पर टीडीएस लगता है। सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट यह 50000 रुपए तक होती है।