December 25, 2024

Zehadi Murder : कर्नाटक : भाजयुमो नेता को फेसबुक पोस्ट पड़ी भारी,जेहादियों ने कुल्हाड़ी मार कर की नृशंस हत्या,5 आरोपी गिरफ्तार

bjym pravin nettaru

बेल्लारी,27जुलाई(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के बेल्लारी में बीजेपी नेता प्रवीण की बेरहमी से की गई हत्या में एक एंगल सामने आया है। प्रवीण नेतारू ने उदयपुर में कन्हैयालाल के सिर कलम करने की घटना पर गंभीर सवाल उठाए थे। . पुलिस अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवीण ने सेक्युलर लोगों की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए थे। प्रवीण ने कन्हैयालाल को लेकर 29 जून को पोस्ट किया था। . इसमें प्रवीण ने लिखा था कि इन लोगों ने गरीब टेलर को मार डाला है। . यही नही ये सब हमारे पीएम को टारगेट करने की बात कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड में पीएफआई की भी नाम सामने आ रहा है। .

बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रवीण बेल्लारी में एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। मंगलवार रात में जब वह घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी जान ले ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच प्रवीण की 29 जून की फेसबुक पोस्ट से यह नई जानकारी मिली है। अपनी पोस्ट में प्रवीण ने लिखा था कि आज एक गरीब दर्जी को सरेआम काटकर वीडियो बना दिया गया है। ये कट्टर कह रहे हैं कि हमारा अगला टारगेट प्रधानमंत्री मोदी हैं। उन्होंने सेक्युलर लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आप सब कहां है। अब आपका वॉइस बॉक्स क्यों जल गया…? उस राज्य में कांग्रेस की सरकार है। अब मुंह क्यों नहीं खोल रहे हैं. क्या तुम्हें गरीब की जिंदगी पर रहम नहीं आया?

CM ने जताया भरोसा जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds