Indore News: सात साल बाद आज से उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग पर दौड़ेगी ट्रेन
इंदौर,,01 मार्च(इ खबरटुडे)। उज्जैन-फतेहाबाद गेज परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद इस रेल मार्ग पर मालगाड़ी के संचालन की अनुमति मिल गई। सोमवार दोपहर दो बजे इस मार्ग पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। यात्री गाड़ियों के संचालन के लिए अभी 15 दिन और इंतजार करना होगा। बता दें की वर्ष 1879-80 में इस रूट पर पहली ट्रेन चली थी। इसके बाद वर्ष 2014 में इस मार्ग पर चलने वाली मीटरगेज ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। नवंबर 2017 गेज परिवर्तन का काम शुरू हुआ था, जो हाल ही में पूरा हुआ है। इसमें 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे मालगाड़ी उज्जैन से फतेहाबाद होते हुए वाया रतलाम मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट जाएगी। 15 दिनों तक मालगाड़ी का संचालन होने के बाद यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा।
2014 से बंद था संचालन
उज्जैन-फतेहाबाद के बीच मीटरगेज ट्रेनों का संचालन वर्ष 2014 में बंद कर दिया गया था। तभी से गेज परिवर्तन की मांग उठने लगी थी। वर्ष 2017 में गेज परिवर्तन काम को मंजूरी मिली थी। 250 करोड़ रुपये की लागत से काम नवंबर 2017 में शुरू किया गया था। हाल में 11 फरवरी को इस मार्ग पर सीआरएस ने निरीक्षण किया था। खामियां मिलने के कारण ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई तथा 10 दिनों में इन्हें दुरुस्त करने को कहा गया था। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली।
इंदौर की दूरी 79 से घटकर 63 किलोमीटर
उज्जैन से अब इंदौर की दूरी 18 किलोमीटर घट जाएगी। उज्जैन-देवास होते हुए इंदौर की दूरी 79 किलोमीटर थी। अब उज्जैन से फतेहाबाद होते हुए 63 किलोमीटर रह जाएगी। रेलवे को अभी इंदौर से उज्जैन से भोपाल या गुना जाने वाली ट्रेनों के इंजन की दिशा उज्जैन में बदलना पड़ती है। फतेहाबाद होकर ट्रेन चलाने में यह झंझट खत्म होने के साथ ही 10 मिनट भी बचेंगे।