SCO Summit : एससीओ की बैठक में पाकिस्तान और चीन पर बरसे भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर,आतंकवाद जैसे मुद्दों पर जमकर लगाई फटकार
इस्लामाबाद,16अक्टूबर(इ खबर टुडे)। भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने पाकिस्तान की धरती से चीन और पाकिस्तान दोनों को ही कड़ा संदेश दिया है। जयशंकर ने जहां सीमापार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है, वहीं संप्रभुता का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाकर चीन को साफ कर दिया कि भारत सीपीईसी को स्वीकार नहीं करता है। करीब 1 दशक के बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री की पाकिस्तान की पहली यात्रा थी। एससीओ शिखर सम्मेलन में जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए उन्हें धो डाला।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि एससीओ में सहयोग आपसी सम्म्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए। इसे क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए। इसे वास्तविक साझेदारियों पर बनाया जाना चाहिए न कि एकतरफा एजेंडे पर। डॉ. जयशंकर जब भाषण दे रहे थे तब पाकिस्तान के टेलीविजन ने समिट का लाइव बंद कर दिया। जयशंकर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चीन ने कश्मीर के मुद्दे को पाकिस्तान में उठाया है।
डॉ. जयशंकर ने एससीओ सदस्यों से कहा, ‘मैं आपसे अनुच्छेद 1 पर विचार करने का आग्रह करता हूं, जो एससीओ के लक्ष्यों और कार्यों को बताता है। इसका उद्देश आपसी विश्वास, मित्रता और अच्छे पड़ोस को मजबूत करना है। इसका उद्देश्य बहुआयामी सहयोग, विशेषकर क्षेत्रीय प्रकृति का सहयोग विकसित करना है। इसे संतुलित विकास, एकीकरण और संघर्ष को रोकने के लिए एक सकारात्मक शक्ति बनाना है।’
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट (SCO Summit 2024) में शामिल होने पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर वहां अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों संग आधिकारिक बैठकों से अलग खाली समय को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
एस जयशंकर ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे उच्चायोग परिसर में भारत-पाकिस्तान टीम के सहकर्मियों के साथ सुबह की सैर.”