December 28, 2024

POK में घुसे भारतीय 15 कमांडो, 4 आतंकी कैंप तबाह, 8 आतंकी ढेर, सेना ने बताया ये सर्जिकल स्ट्राइक नहीं

download (18)

नई दिल्ली,22 अगस्त(इ खबर टुडे)। भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर एक बार फिर आतंकी कैंप को तबाह कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 15 भारतीय कमांडो ने राजौरी व पुंछ जिलों के मध्य से नियंत्रण रेखा के पार जाकर पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लांचिंग पैड को तबाह कर दिया है। भारतीय कमांडो की इस कार्रवाई में 8 आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है।


पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली क्षेत्र में आतंकियों के शिविरों पर बड़ी कार्रवाई के लिए 12 से 15 कमांडो ने शनिवार रात पैदल ही सीमा पार की थी। आतंकी कैंप तबाह करने के बाद सभी जांबाज कमांडो सकुशल वापस लौट आए हैं।

बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, POK में मौजूद आतंकी कैंप में बड़े आतंकी हमले की तैयारी की जा रही थी। यह हमला राजौरी या पुंछ में किया जा सकता था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता सूचना मिली थी कि LOC के पार इन लांचिंग पैड में बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही है।

इन लांचिंग पैड पर पाकिस्तानी सेना, उसकी खुफिया एजेंसी ISI और बैट टीम की हलचल भी बढ़ गई थी। वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली जिले के पुलिस अधीक्षक रियाज मुगल ने कहा है कि भारतीय सेना की गोलीबारी में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग की मौत हुई है। पाकिस्तान पिछली बार की तरह अभी भी आतंकी गतिविधियों को छिपाने का प्रयास कर रहा है।

सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, आतंकी घुसपैठ रोकी
इधर भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी, जैसा कि दावा किया गया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सोमवार की सुबह 2 आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते देखा गया था, जिन्हें भारतीय कमांडो ने सफलतापूर्वक रोक दिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds