mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

AIIMS Fire: दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला, पूरे इलाके में अफरातफरी

नई दिल्ली,07अगस्त (इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स के एंडोस्कोपी रूम में सोमवार को भीषण आग लगने के के कारण अफरा-तफरी मच गई है। आग लगने के बाद परिसर से मरीजों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया है और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है।

दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए फिलहाल और अधिक दमकल की गाड़ियां भेजी जा रही है। एम्स के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब 11.54 बजे आग लगने की सूचना मिली और इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। एहतियात के तौर पर सभी कर्मचारियों व मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।

Back to top button