December 25, 2024

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली दिल्ली, ग्रेटर कैलाश में बदमाशों ने गोली मारकर जिम मालिक को उतारा मौत के घाट

gun

नई दिल्ली,13सितंबर(इ खबर टुडे)। साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर अफगानी मूल के जिम मालिक की हत्या कर दी। जिस शख्स की हत्या की गई उसका नाम नादिर शाह बताया जा रहा है जो कि अफगान मूल का है। पुलिस को ग्रेटर कैलाश में करीब 6 से 8 राउंड फायरिंग की सूचना मिली। नादिर को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

शुरुआत में पुलिस को यह गैंगवार से जुड़ा मामला लग रहा है। नादिर का दुबई में भी कारोबार है, वहीं उस पर कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। नादिर रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, रोहित चौधरी गैंग लॉरेंस विश्नोई का विरोधी गैंग है। पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है। बताया ये भी जा रहा है कि नादिर शाह पुलिस की मुखबिरी भी करता था और उसका बदमाशों के साथ भी उठना-बैठना था। कहा ये भी जा रहा है कि उसके दिल्ली पुलिस में कई अधिकारी उसके दोस्त हैं।

हमलावरों ने कैसे की नादिर की हत्या
नादिर रात में सफेद रंग की टी शर्ट पहले जिम के बाहर खड़ा था। तभी रात करीब 10:40 बजे वहां एक लड़का चेक शर्ट पहनकर आता है। काली कार के बगल में खड़े किसी से बात कर रहे नादिर पर कई राउंड फायरिंग करता है। ताबड़तोड़ फायरिंग में नादिर बुरी तरह घायल हो जाता है। जिसके बाद सूचना मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। हालांकि एनडीटीवी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं कर रहा है. रोहित गोदारा नाम से एक पोस्ट लिखी गई है जिसमें लिखा है रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार जो आज दिल्ली में नादिर का मर्डर हुआ, वो हमने कराया। जो हमारे भाई तिहाड़ में है। समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि वो हमारे दुश्मनों से मिलकर हमारे धंधों में रोड़ा बन रहा है। इसलिए हमने मरवा दिया। जो भी हमारे किसी दुश्मन का साथ देगा उसका यही हाल होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds