Fraud : दूसरे शहरों से माल भेजने के नाम पर शहर के दो व्यापारियों को लगाया चार लाख का चूना,आपराधिक प्रकरण दर्ज
रतलाम,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। टेलीफोन के जरिये माल बुक करवाकर माल भेजने के नाम पर शहर के दो व्यापारियों को करीब चार लाख का चूना लगाने के दो मामले सामने आए है। पुलिस ने दोनो मामलों में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।
माणकचौक पुलिस के अनुसार,थावरिया बाजार निवासी फरियादी राजेश जैन डालूमोदी बाजार में राजेश मेडीकल स्टोर के नाम से मेडीकल दवाईयों और उपकरणों की दुकान चलाते है। कोरोना काल के दौरान एक कोविड ग्र्रुप पर उन्हे सैनेटाईजर,मास्क और आक्सिमीटर इत्यादि सप्लाय करने वाली मुंबई की एक फर्म पटेल इंटर प्राईजेस के बारे में पता चला,जो कि बेहद कम दामों पर उक्त चीजें सप्लाय करने का दावा करती थी। श्री जैन ने उक्त फर्म के कथित संचालक से माल खरीदने के सम्बन्ध में चर्चा की और सैनेटाईजर,आक्सिमीटर इत्यादि खरीदने की बात तय की। उक्त माल खरीदने के लिए फरियादी राजेश जैन ने अपनी पत्नी के खाते से 26 अप्रैल 2021 को साढे तीन लाख रु. उक्त फर्म के यस बैैंक के खाते में एनईएफटी से ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन रुपए ट्रांसफर हो जाने के बाद से उक्त फर्म ने ना तो माल भेजा और ना ही आज तक रुपए लौटाए। रुपए ट्रांसफर होने के बाद से फर्म के कथित संचालक ने मोबाइल ही बन्द कर दिया। आखिरकार फरियादी ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद सोमवार को उक्त फर्म संचालक के विरुद्ध अमानत में खयानत का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह दूसरी धोखाधडी,बिल्डींग मटैरियल की दुकान चलाने वाले अकबर खान पिता नासिर एहमद के साथ हुई। चांदनी चौक में बिल्डींग मटैरियल की दुकान चलाने वाले अकबर खान के चाचा मोहम्मद अनवर के पास करीब एक महीने से बीकानेर नि.आनन्द कुमार सारस्वत का फोन आ रहा था। आनन्द कुमार सारस्वत बीकानेर में विजयलक्ष्मी पीओपी नामक फर्म चलाता है। लम्बे समय तक व्यवसाय की चर्चाओं के बाद 4 मार्च 2021 को आनन्द सारस्वत का फिर से फोन आया,तो मोहम्मद अनवर ने उससे 94 हजार का माल खरीदने की बात तय की। तब आनन्द सारस्वत ने कहा कि वह माल गाडी में लोड करवा रहा है,लेकिन इसके लिए तीस हजार रु. एडवान्स देना पडेंगे। इस पर अकबर खान ने फोन पे के माध्यम से बीस हजार और दस हजार इस तरह दो किश्तों में तीस हजार रु.का भुगतान विजयलक्ष्मी पीओपी को कर दिया। लेकिन भुगतान मिलने के बाद विजयलक्ष्मी पीओपी ने कोई माल रतलाम नहीं भेजा। अकबर खान द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मामले की जांच की और सोमवार को आरोपी आनन्द कुमार पिता मांगीलाल सारस्वत विजयलक्ष्मी पीओपी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया।
दोनो ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।