राजस्थान

राजस्थान में राशन डीलरों की हुई बल्ले-बल्ले : सरकार ने कमीशन में की बढ़ोतरी

Ration dealers in Rajasthan are elated: Government has increased the commission.

Ration dealers in Rajasthan:राजस्थान में सरकारी राशन की दुकान चलाने वालों को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। अब ने इन दुकानदारों का 13 रुपये 70 पैसे कमिशन बढ़ा दिया है, जोकि एक बहुत बड़ा कदम है। सरकार के इस कदम से राजस्थान में 25 हजार राशन दुकानों के मालिकों को लाभ होगा। यह बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।


राजस्थान में सरकारी राशन वितरण करने के लिए लगभग 25 हजार दुकानें खोली गई हैं। पहले इन दुकानदारों का कमिशन 137 रुपये प्रति ​क्विंटल था, जोकि अब 13 रुपये 70 पैसे बढ़ गया है। इस इन दुकानदारों को 150 रुपये 70 पैसे प्रति ​क्विंटल कमिशन मिलेगी। इससे इन लोगों को बड़ी राहत मिली है। यह सरकारी आदेश एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे।

वहीं राज्य सरकार अब राशन डीलर को एक ​क्विंटल गेहूं का आवंटन करने पर 26 रुपये कमिशन देती है। अब इसे भी 13 रुपये 70 पैसे बढ़ा दिया है। अब इनको 39 रुपये 70 पैसे प्रति ​​क्विंटल कमिशन मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला 90 रुपये और पॉश मशीनों के आवंटन पर मिलने वाला अतिरिक्त 21 रुपये कमिशन पहले की तरह ही मिलता रहेगा।


पहले की तरह होती रहेगी कटौती
इस समय राज्य सरकार द्वारा रख-रखाव के लिए 9 रुपये 21 पैसे की कटौती की जा रही है। वहीं पॉश मशीनों के रख-रखाव पर भी पांच रुपये 21 पैसे प्रति ​क्विंटल की कटौती की जाती है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक कांटे के पेटे पर चार रुपये प्रति ​क्विंटल की कटौती तय की गई है। इन दरों में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। इस प्रकार के नियम जो पहले थे, वहीं भविष्य में भी लागू रहेंगे। प्रदेश के चार करोड़ 36 लाख लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए हैं। इसका मतलब है कि चार करोड़ 36 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार इस योजना में और अ​धिक लोगों को जोड़ने की योजना बना रही है ताकि अ​धिक से अ​धिक लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।

Back to top button